लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों की घोषणा हो चुकी है. इस बार के लोकसभा चुनावों में काफी सारे सितारे पहली बार मैदान में उतरे थे. जहां सनी देओल समेत कई सितारे जीत का जश्न मना रहे हैं वहीं प्रकाश राज, उर्मिला मातोंडर, श्त्रुघन सिन्हा और पूनम सिन्हा समेत कई सितारे हार का सामना कर रहे हैं. ऐसे में सेंट्रल बैंग्लुरू सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अभिनेता प्रकाश राज ने अपनी हार को स्वीकारते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए अपना रिएक्शन दिया है.


Result 2019: धर्मेंद्र के परिवार से दो सदस्य पहुंचे संसद, सोनाक्षी के मम्मी-पापा को जनता ने कहा 'खामोश'


प्रकाश राज ने नतीजों की घोषणा के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरे गाल पर जोरदार तमाचा...और भी ट्रोल, बेइज्जती, और गालियां आई हैं, फिर भी मैं अपने स्टैंड पर खड़ा रहूंगा, सेक्युलर भारत के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी, एक कठिन सफर अब शुरू हो चुका है, उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया, जय हिंद."


गौतम गंभीर से लेकर सनी देओल ये सेलेब्स उतरे चुनावी रण में, जानिए किस सितारे का है कैसा हाल





बता दें कि अभिनेता प्रकाश राज बेंगलुरु सेंट्रल से निर्दलीय चुनाव लड़े. वह मोदी सरकार के भी प्रमुख आलोचक रहे हैं. उन्होंने हाल ही में आए एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए ट्वीट भी किया था. इसके साथ ही प्रकाश राज ने प्रधानमंत्री मोदी की हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी निशाना साधा था.


धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी और बेटे सनी देओल को खास अंदाज में दी बधाई