एक्टर प्रकाश राज ने एक सुशांत सिंह राजपूत के एक वीडियो पर रिएक्ट किया है. इस वीडियो में सुशांत बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर अपनी राय रख रहे हैं. प्रकाश राज ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत कह रहे हैं कि अगर प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित नहीं किया गया, तो फिल्म इंडस्ट्री धव्स्त हो जाएगी. उनसे नेपोटिज्म से इंडस्ट्री पर पड़ने वाले प्रभाव पर एक सलाव पूछा गया था.


इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर करते हुए प्रकाश राज ने लिखा, 'नेपोटिज्म, मैं इससे होकर गुजरा हूं,.. मैं इससे जीत गया.. मेरे घाव मेरे मांस से गहरे हैं .. लेकिन यह बच्चा सुशांत सिंह राजपूत नहीं कर सका.. क्या हम सीखेंगे.. क्या हम वास्तव में खड़े होंगे और ऐसे सपनों को मरने नहीं देंगे.. सिर्फ पूछ रहा हूं.'


यहां देखिए प्रकाश राज का ट्वीट-





वीडियो में देखा जा सकता है कि 2017 के आईफा इवेंट के दौरान सुशांत सिंह से नेपोटिज्म पर सवाल पूछा जाता है. इस पर वह कहते हैं, 'बॉलीवुड में नेपोटिज्म है, यह हर जगह है. मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता. नेपोटिज्म साथ-साथ रहता है और कुछ नहीं होता. लेकिन इस दौरान अगर सही प्रतिभाओं को आने नहीं देंगे, तो समस्या होंगी, तब इंडस्ट्री की पूरी संरचना एक दिन ध्वस्त हो जाएगी. '


यहां देखिए प्रकाश राज का ट्वीट-


इससे पहले प्रकाश राज ने ट्वीट किया कर, 'तुम्हें अभी बहुत दूर तक जाना था मेरे बच्चे. गहरी चोट लगी है... अवाक रह गया... बहुत बड़ी प्रतिभा बहुत जल्द चली गई. आपके अपनों को इस पीड़ा को सहने की ताकत मिले. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.'


कोरोना वायरस की वजह से दो महीने के लिए टली ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी, एंट्री के लिए बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की तारीख