Prakash Raj On Siddique Kappan: केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन (Siddique Kappan) को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जमानत मिल गई है. 23 महीने से जेल में कैद सिद्दीक कप्पन के लिए ये राहत की खबर है. ऐसे में सिद्दीक कप्पन की जमानत में हुई देरी को लेकर मशहूर अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने सवाल पूछा है. वहीं, दूसरी ओर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने भी सिद्दीक कप्पन की रिहाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
प्रकाश राज ने सिद्दीक कप्पन की जमानत में हुई देरी पर पूछा सवाल
गौरतलब है कि सिद्दीक कप्पन को लेकर पहले भी एक्टर प्रकाश राज अपनी राय रखते रहे हैं. ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सिद्दीक कप्पन को जमानत दिए जाने का आदेश दे दिया गया तो प्रकाश राज ने बिना देरी किए हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. प्रकाश ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सवाल पूछते हुए एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में प्रकाश ने लिखा है कि- हम तो जानते थे. लेकिन दो साल क्यों लग जाते हैं ये जानने में कि आखिर कौन गुनहगार है? क्या अब उन लोगों को सजा मिलेगी, जिन्होंने हकीकत में ये अपराध किया है. दूसरी ओर मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सिद्दीक कप्पन की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त किया है.
जानिए कब होगी सिद्दीक कप्पन रिहाई
उच्चतम न्यायालय द्वारा ज़मानत मिलने के कुछ घंटों बाद एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा था कि अगले सप्ताह केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन (Siddique Kappan) को रिहा किया जाएगा. महानिदेशक कारागार कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार वर्मा ने कहा, 'सिद्दीकी कप्पन पिछले कुछ महीनों से लखनऊ जेल में बंद है। जमानत आदेश यहां जमा होने और उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार रिहाई आदेश जारी होने के बाद उसे जेल से रिहा कर दिया जाएगा.' कप्पन को अक्टूबर, 2020 में उत्तर प्रदेश के हाथरस जाते समय गिरफ्तार किया गया था, जहां कथित तौर पर बलात्कार के बाद एक दलित महिला की मौत हो गई थी. उन्हें मथुरा पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से संबंध रखने और हिंसा भड़काने की 'साजिश' का हिस्सा होने के कारण गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें लखनऊ जेल में स्थानांतरित कर दिया गया.
Entertainment News Live: 'ब्रह्मास्त्र' ने ओपनिंग डे पर की बंपर कमाई, ऋतिक रोशन फैन पर हुए गुस्सा