Prakash Raj Wedding Anniversary: एक हादसे ने तोड़ दी थी इस 'विलेन' की शादी, फिर 13 साल छोटी लड़की से रचाया ब्याह
Prakash Raj: अपने अंदाज से वह अपनी अलग पहचान बना चुके हैं, क्योंकि उनकी अदाकारी लाजवाब है. बात हो रही है प्रकाश राज की, जिनकी आज वेडिंग एनिवर्सरी है.

Prakash Raj Unknown Facts: वह पहले अभिनेता हैं, फिर नेता, लेकिन वह ऐसे शख्स भी हैं, जो एक हादसे की वजह से सात फेरों का बंधन तोड़ चुके हैं. बात हो रही है प्रकाश राज की, जिन्होंने साल 2010 के दौरान आज ही के दिन यानी 24 अगस्त को दूसरी शादी की थी. आइए आपको प्रकाश राज की लव लाइफ से रूबरू कराते हैं.
1994 में हुई थी प्रकाश राज की पहली शादी
एक्टर प्रकाश राज ने साल 1994 के दौरान ललिता कुमारी से शादी की थी, जो मशहूर तमिल अभिनेता सीएल आनंदन की बेटी हैं. बता दें कि ललिता कुमारी भी करीब 30 तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं. प्रकाश राज से शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था और परिवार को पूरा समय देने लगीं.
एक हादसे ने जुदा कर दीं राहें
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक हादसे ने प्रकाश राज और ललिता कुमारी के रास्तों को हमेशा के लिए अलग कर दिया था. दरअसल, प्रकाश राज और ललिता कुमारी के तीन में दो बेटियां मेघना और पूजा हैं. उनका एक बेटा सिद्धू भी था, जिसकी मौत महज पांच साल की उम्र में हो गई थी. दरअसल, सिद्धू एक फुट ऊंची मेज पर चढ़कर पतंग उड़ा रहा था. पैर फिसलने से वह गिर गया, जिसके बाद उसे दौरे पड़ने लगे. वहीं, कुछ समय बाद उसका निधन हो गया. बेटे की मौत के बाद प्रकाश राज और ललिता के रिश्ते बिगड़ते चले गए और साल 2009 में उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया.
13 साल छोटी लड़की को बनाया हमसफर
ललिता कुमारी से तलाक के महज एक साल बाद यानी 2010 में प्रकाश राज ने खुद से 13 साल छोटी पोनी वर्मा से शादी कर ली. बता दें कि पोनी वर्मा कोरियोग्राफर हैं और उम्र के मामले में प्रकाश राज से 13 साल छोटी हैं. प्रकाश राज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेरी बेटियों ने ही मुझे दूसरी शादी करने के लिए कहा था. इसके बाद पोनी और मेरा रिश्ता परवान चढ़ा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

