Pran Helen Gumnam Film: बॉलीवुड फिल्मों में प्राण (Pran) सिर्फ एक एक्टर की तरह ही नहीं बल्कि एक पहचान की तरह जाने जाते थे. प्राण (Pran Movies) का जिस फिल्म के साथ नाम जुड़ता था वो फिल्म अपने आप ही हिट होने की सीढ़ी पर चढ़ जाती थी. प्राण की पॉपुलैरिटी इतनी थी कि उन्हें फिल्म के हीरो से ज्यादा तवज्जो दी जाती थी. 60-70 के दशक में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और शशि कपूर (Shashi Kapoor) जैसे कई एक्टर्स से ज्यादा प्राण की फीस हुआ करती थी. 


प्राण (Pran Hindi Movies) ऐसे तो कैमरा के सामने अपने विलेन किरदार से दहशत फैलाते थे लेकिन ऑफस्क्रीन वह खूब मस्ती किया करते थे. इसी मस्ती के कारण प्राण से एक्ट्रेस हेलेन (Helen) नाराज हो गई थीं. दरअसल, फिल्म 'गुमनाम' के एक गाने की शूटिंग चल रही थी. गाने की शूटिंग स्विमिंग पूल में हो रही थी. शूटिंग खत्म होते ही सभी कलाकार मस्ती मजाक कर रहे थे, उसी समय प्राण ने हेलेन (Pran and Helen Movies) को पानी में खींच लिया. प्राण (Pran) की इस हरकत पर हेलेन काफी घबरा गईं क्योंकि उन्हें तैरना नहीं आता था. हेलेन (Helen Movies) नाराज होकर डायरेक्टर से एक्टर की शिकायत तक करने पहुंच गई थीं. 


रिपोर्ट्स की मानें तो प्राण (Pran Gumnam Film) ने इसके बाद एक्ट्रेस से माफी मांग ली थी. बता दें प्राण उस दौर के सबसे प्रतिष्ठित एक्टर माने जाते थे, उन्होंने करीब 60 सालों तक हिंदी फिल्मों में काम किया था. प्राण (Pran Football Team) को फुटबॉल का भी काफी शौक था. उस दौर में प्राण के पास अपनी खुद की एक फुटबॉल टीम हुआ करती थी. आज भी पुरानी फिल्मों के शौकीन दर्शक प्राण की एक्टिंग के दीवाने हैं, फैंस मानते हैं आज भी प्राण जैसी कलाकारी कोई पर्दे पर उतार नहीं पाता है. 


Salman Khan की इस खूबसूरत एक्ट्रेस की बेटी ग्लैमर में अपनी मां को देती हैं कड़ी टक्कर, फोटो देख फैंस की धड़कनें हुई तेज 


Watch: Nora Fatehi का नाम सुनते ही Bharti Singh की सिट्टी-पिट्टी गुल, कैमरा के सामने रो पड़ी लाफ्टर क्वीन