Villain Pran Struggle Period: फिल्मों में जितना अहम रोल लीड हीरो का होता है उतना ही जरुरी विलेन का किरदार होता है. बॉलीवुड ने कई पॉपुलर विलेन दिए हैं. उनमें से एक हैं प्राण. प्राण अपनी एक्टिंग से स्पॉटलाइट में आ ही जाते थे. विलेन के रोल के लिए वो मेकर्स की पहली पसंद होते थे. हालांकि, शुरुआती दौर में उन्हें भी इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. एक समय तो ऐसा भी आया जब 20 फिल्में करने के बाद भी उनके पास पैसे नहीं थे.
6 महीने से ज्यादा तक नहीं था कोई काम
एक इंटरव्यू में प्राण ने बताया था, '20 से ज्यादा फिल्में करने के बाद मुझे लगा था कि हिंदी फिल्म्स मुझे वेलकम करेंगी, लेकिन मैं गलत था. यहां तो बहुत धक्के खाने पड़े. मेरे पास 6 महीने से ज्यादा तक कोई काम नहीं था. मुझे बिल्स चुकाने के लिए पत्नी की जूलरी बेचनी पड़ी थी.'
बता दें कि प्राण ने लाहौर में 1940 में फिल्म यमला जट से डेब्यू किया था. यमला जट पंजाबी फिल्म थी. बहुत सारी हिट फिल्में देने के बाद वो इंदौर और फिर मुंबई मूव हुए. मुंबई में प्राण ने पहली फिल्म जिद्दी साइन की. उन्होंने गृहस्थी, अपराधी, पुतली जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.
रिजेक्ट किए लीड हीरो के रोल्स
प्राण ने हीरो के तौर पर करियर शुरू किया था, लेकिन उन्हें अपने निगेटिव रोल्स के लिए जाना गया. स्टार बनने के बाद उन्हें फिर से रोमांटिक फिल्म्स के लिए लीडिंग रोल्स ऑफर किए गए. लेकिन खबरें थीं कि प्राण ने सभी को रिजेक्ट कर दिया. उनका कहना था कि मुझे पेड़ के आसपास डांस करना पसंद नहीं.
1950 और 60s में प्राण इंडिया के टॉप विलेन्स में से एक थे. फिल्म के स्केल को बढ़ाने के लिए उनका नाम अकेले इस्तेमाल किया जाता था. प्राण ने 80s और 90s में भी काम किया और फिर 2000 के बाद रिटायरमेंट ले लिया.
लीड हीरो से ज्यादा चार्ज की फीस
बता दें प्राण ने अमिताभ बच्चन के साथ 8 फिल्मों में काम किया. ऐसी भी खबरें थीं कि प्राण कई सालों तक लीड हीरो से ज्यादा चार्ज करने वाले एक्टर थे. 70 के दशक में शुरुआती सालों में केवल राजेश खन्ना प्राण से ज्यादा चार्ज करते थे. इसके बाद प्राण नंबर वन एक्टर थे. फिर 80 के दशक में अमिताभ बच्चन ने फीस बढ़ाई तो वो ज्यादा कमाने वाले एक्टर बने.
इन फिल्मों में नजर आए प्राण
प्राण ने शराबी, होशियार, बेवफाई, दिलवाला, लव और गॉड, क्रोधी, इंसाफ कौन करेगा, हिफाजत, मां बेटी, सीतापुर की गीता, औरत तेरी यही कहानी, रामा ओर रामा, शुक्रिया, तूफान, दुनिया, राजा और राणा, वो जो हसीना, सौतन, लालच, जानवर, पंख, आजा मेरी जान, कोहरा, दो हंसों का जोड़ा,
ये भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा बने नवजोत सिंह सिद्धू, वीडियो देख यूजर्स बोले- 'सिद्धू पाजी को वापस लाओ'