मुंबई: देश के जाने-माने रणनीतिकार और कई राजनैतिक पार्टियों के लिए चुनावों में रणनीति बनाकर उन्हें जीतानेवाले के तौर पर अपनी पहचान रखनेवाले प्रशांत किशोर पर जल्द ही एक वेब सीरीज बन सकती है. एबीपी न्यूज़ को जानकारी हाथ लगी है कि इसी सिलसिले में प्रशांत किशोर आज अभिनेता और प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के मालिक शाहरुख खान से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात शाम 7 बजे शाहरुख के साथ उनके बंगले 'मन्नत' में होने की संभावना है. 


एबीपी न्यूज़ को एक सूत्र ने बताया कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अभी तक खुद पर वेब सीरीज बनाये जाने की हांमी नहीं भरी है और शाहरुख खान के साथ ये मुलाकात सीरीज को लेकर तमाम बातों को तय किये जाने संबंधी औपचारिकताओं को लेकर हो सकती है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रशांत किशोर अपने जीवन पर वेब सीरीज बनाने के लिए हामी भरते हैं या नहीं.


एबीपी न्यूज़ ने इस खबर की पुष्टि के लिए शाहरुख खान की रेड चिलीज से भी संपर्क करने की भी कोशिश की मगर उनकी तरफ से इस मुलाकात के बारे में आधिकारिक रूप से फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया गया है.


बता दें आज प्रशांत किशोर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा शरद पवार से उनके आवास 'सिल्वर ओक' पर उनसे मुलाकात की. घंटों चली इस मुलाकात का मकसद 2024 में होनेवाले आम चुनाव में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को कड़ा मुकाबला देना और विपक्ष का एक चेहरा तैयार करना बताया जा रहा है.


DGHS Guidelines: क्या पाँच साल से कम उम्र के बच्चों को मास्क पहनना चाहिए, जानिए स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस