Salaar Vs Dunki: सोशल मीडिया पर प्रभास की 'सालार' और शाहरुख की 'डंकी' के बीच क्लैश पर प्रशांत नील ने किया रिएक्ट, बोले- 'सिनेमा में ये ही होता है'
Prashanth Neel On Movies Clash: प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनीं सालार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म का क्लैश शाहरुख की डंकी से हुआ है.
Salaar Vs Dunki: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों प्रभास की सालार और शाहरुख खान की डंकी छाई हुई है. दोनों ही फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. 21 दिसंबर को सालार और डंकी रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों को लेकर पहले से ही क्लैश देखने को मिल रहा था लेकिन जब से फिल्में रिलीज हुई हैं तब से ये और बढ़ गया है. प्रभास और शाहरुख दोनों के ही फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी कमान संभाली हुई है. सोशल मीडिया पर क्लैश को लेकर छिड़ी हुई जंग अब नेगेटिव हो गई है. इसपर अब सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील ने रिएक्ट किया है.
सालार में प्रभास के साथ पृथ्वी सुकुमारन लीड रोल में नजर आए हैं. वहीं डंकी में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
प्रशांत नील ने किया रिएक्ट
पिंकविला से खास बातचीत में प्रशांत नील ने कहा- सिनेमा में ये ही होता है. आप अपने फेवरेट हीरो से प्यार लगने लगते हैं और ये आपके इमोशन्स पर हावी हो जाता है. ये फैंस के लिए वॉर हो सकती है लेकिन हमारे लिए, हम एक-दूसरे से कंपीट नहीं करते हैं. हम दोनों साथ में सर्वाइव करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं इस तरह की बातों का हिस्सा बनने की वकालत नहीं करता हूं. जैसे मैंने सुना है ये बहुत खराब है और मैं नहीं चाहता हूं कि इस तरह का कुछ हो. क्योंकि दोनों ही इंडियन सिनेमा के बड़े सितारे हैं और वो सारी रिस्पेक्ट डिसर्व करते हैं जो उन्होंने सालों से कमाई है.
प्रशांत ने आगे कहा- ऐसा माहौल सिनेमा के लिए भी अच्छा नहीं है. इसे इग्नोर करना चाहिए क्योंकि इन सब चीजों को कंट्रोल करने का कोई तरीका नहीं है. इसे जाने दो.
फिल्मों के बीच कोई वॉर नहीं है
प्रशांत ने आगे कहा- डंकी और सालार के बीच कोई भी वॉर नहीं है. मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई ऐसा सोचता है. मुझे नहीं लगता डंकी के मेकर्स ऐसा सोचते हैं. सालार के मेकर्स भी ऐसा नहीं सोचते हैं. हम यहां सर्वाइव करने और ऑडियन्स को इंप्रेस करने के लिए हैं. ऑडियन्स को इंप्रेस करने के लिए हैं. आपस में कंपीट करने के लिए नहीं हैं. ये कोई क्रिकेट मैच नहीं है.