एडवर्टाइजिंग की दुनिया में Prasoon Joshi ने कमाया नाम, फिर अपने लिखे गानों से बनाई बॉलीवुड में पहचान
Prasoon Joshi Facts: पढ़ाई के दौरान ही प्रसून जोशी का झुकाव आर्ट्स और कल्चर की तरफ हुआ और उन्होंने एडवर्टाइजिंग में अपना करियर बनाने की ठान ली.
Prasoon Joshi Birthday: बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उका जन्म 16 सितंबर,1971 को अल्मोड़ा, उत्तराखंड में हुआ था. उनके पेरेंट्स ट्रेंड क्लासिकल सिंगर्स थे और उनकी मां ने ऑल इंडिया रेडियो में भी काम किया था. प्रसून जोशी ने बीएससी और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई फिजिक्स में की थी और उसके बाद एमबीए की पढ़ाई की थी. पढ़ाई के दौरान ही प्रसून जोशी का झुकाव आर्ट्स और कल्चर की तरफ हुआ और उन्होंने एडवर्टाइजिंग में अपना करियर बनाने की ठान ली.
एमबीए के बाद उन्होंने एक बड़ी कंपनी में एग्जीक्यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और नेशनल क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया और एडवर्टाइजिंग की दुनिया में जाना-माना नाम बन गए. बॉलीवुड फिल्मों में गाने लिखने से पहले प्रसून जोशी ने कई विज्ञापनों की स्क्रिप्ट लिखी जो कि काफी मशहूर हुए और ऑडियंस आज भी उन्हें याद करती है. उन्होंने अपना फिल्मी करियर राजकुमार संतोषी (Raj Kumar Santoshi) की फिल्म लज्जा (Lajja) से किया था.
इसके बाद उन्होंने रंग दे बसंती (Rang De Basanti), हम तुम (Hum Tum), तारे ज़मीं पर (Taare Zameen Par), ब्लैक (Black), दिल्ली 6 (Delhi 6) और लंदन ड्रीम्स जैसी फिल्मों में गाने लिखे. फिल्म फना के चाँद सिफारिश और तारे ज़मीं पर के गाने मां के लिए उन्हें बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड मिला था. प्रसून जोशी ने ना सिर्फ गाने बल्कि कई फिल्मों के स्क्रीनप्ले भी लिखे हैं जिनमें भाग मिल्खा भाग और दिल्ली 6 जैसी फिल्में शामिल हैं.
प्रसून जोशी ने फिल्मफेयर का बेस्ट लिरिसिस्ट अवॉर्ड तीन बार जीता है. वही तारे जमीं पर और चिटागोंग के गानों के लिए उन्होंने दो बार नेशनल अवॉर्ड भी जीता है. 2015 में सिनेमा में अपने योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री भी मिल चुका है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रसून जोशी की पत्नी का नाम अपर्णा है और दोनों एक बेटी के पेरेंट्स हैं.