Prasoon Joshi Birthday Special: शानदार गीतों से Prasoon Joshi ने बॉलीवुड में कमाया अपना नाम, ये गाने दिल को छू लेंगे
हिन्दी सिनेमा को एक से बढ़कर सुपरहिट गाने देने वाले गीतकार प्रसून जोशी का नाम आज बॉलीवुड के दिग्गजों में लिया जाता है. उनकी कलम का जादू बॉलीवुड के सिर चढ़कर बोलता हैं
हिन्दी सिनेमा को एक से बढ़कर सुपरहिट गाने देने वाले गीतकार प्रसून जोशी का नाम आज बॉलीवुड के दिग्गजों में लिया जाता है. उनकी कलम का जादू बॉलीवुड के सिर चढ़कर बोलता हैं. प्रसून जोशी शानदार कवि होने के साथ डॉयलॉग राइटर हैं. आज उनका नाम मशहूर गीतकार गुलजार, जावेद अख्तर जैसे दिग्गजों के साथ लिया जाता है.
प्रसून जोशी का जन्म 16 सितंबर 1971 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ. प्रसून जोशी को बहुत कम उम्र से ही लिखने का शौक था. उन्होंने महज 17 साल की उम्र में ही 'मै और वो' नाम की किताब लिखकर सबको अपनी प्रतिभा का कायल बना दिया था. जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया. उन्होंने 'दिल्ली-6', 'रंग से बसंती', 'तारे जमीन पर', 'हम तुम' और 'फना' जैसी फिल्मों के गीत लिखे. प्रसून जोशी को उनके शानदार गानों की वजह से कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. आईए आपको उनके दिल को छू लेने वाले गाने दिखाते हैं.
फिल्म 'हम तुम' का गाना, 'सांसो को सांसों में ढलने दो जरा...' ने लोगों का दिल जीत लिया था. इस गाने में सैफअली खान और रानी मुखर्जी दिखाई दिए थे. ये गाना आज भी लोग गुनगुनाते हैं
साल 2006 में आई फिल्म 'रंग दे बसंती' के सभी गाने सुपर हिट हुए थे. लेकिन 'लुका छिपी बहुत हुई..' गाने से पूरे देश को रुला दिया.
साल 2009 में आई फिल्म 'दिल्ली-6' का 'मौला-मौला' गाना आज भी उनके बेहतरीन गानों में से एक हैं.
फिल्म 'तारे जमीन पर' का गाना 'मैं कभी बतलाता नहीं पर अंधेरे से डरता हूं मैं मां..'
फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' का गाना 'मेरा यार है रब वर का...'
https://www.youtube.com/watch?v=ycS5PagXvhQ
फिल्म 'गजनी' का गाना 'कैसे मुझे तुम मिल गए..' इस गाने में अभिनेता आमिर खान और आसिन ने काम किया था.
एक बार फिर से आमिर खान की फिल्म 'फना' का गाना 'मेरे हाथ में तेरा हाथ हो...' इस गाने में उनके साथ काजोल भी थी.