(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पहलाज निहलानी की जगह प्रसून जोशी बने सेंसर बोर्ड के नए अध्यक्ष
प्रसून जोशी बॉलीवुड फिल्मों में गीत लिखते हैं इसके अलावा पटकथा लेखक और कवि भी हैं.
नई दिल्ली : पहलाज निहलानी की जगह मशहूर गीतकार प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं दिग्गज अभिनेत्री विद्या बालन को सेंसर बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है.
अपने कार्यकाल के शुरुआती समय से ही पहलाज निहलानी विवादों में छाए रहे. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' को सेंसर बोर्ड की ओर से बैन करने के फैसले की भी खूब आलोचना हुई थी.
इसके अलावा 'उड़ता पंजाब', ‘एन आर्गुमेंटेटिव इंडियन’ जैसी कई फिल्मों पर भी सेंसर बोर्ड की गाज गिरी और इन फिल्मों के रिलीज को लेकर काफी हंगामा भी मचा.
नवनियुक्त सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी बॉलीवुड फिल्मों में गीत लिखते हैं इसके अलावा वे पटकथा लेखक और कवि भी हैं. 45 साल के प्रसून को दो बार नेशनल अवॉर्ड और 2 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
फिल्म 'तारे जमीं पर' का मशहूर गाना 'मां' प्रसून जोशी का सबसे लोकप्रिय गीत है.