अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘इतने कम समय में इस फिल्म का मिलना एक सपने का सच होने जैसा है. यह साल मेरे और सान्या (सागर) के लिए काफी सकारात्मक रहा है. पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से मेरे जीवन पर इसका काफी प्रभाव रहा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस सप्ताह रजनीकांत सर और एआर मुरुगादास सर के साथ शूटिंग शुरू करने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता.’’
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले फिल्म ‘दरबार’ का पहला लुक जारी किया गया था. रजनीकांत तमिल फिल्म 'दरबार' में 25 वर्षों के बाद एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाएंगे. इससे पहले रजनीकांत ने 1992 में आई तमिल फिल्म 'पांडियन' में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था.
पोस्टर में आकर्षक पंचलाइन ‘‘आप फैसला करो कि आप मुझे अच्छा-बुरा चाहते हो या खराब.’’ पोस्टर में आईपीएस की कंधे पर लगने वाली पिन, हथकड़ी, बंदूकें और पुलिस का एक कुत्ता भी है. इसके अलावा पोस्टर में रजनीकांत चश्मा लगाए और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं.
पहले लुक में मुंबई का गेटवे ऑफ इंडिया दिख रहा है जिससे लग रहा है कि कहानी किसी पश्चिमी महानगर पर आधारित हो सकती है. इससे पहले मुरुगदास की एक्शन फिल्म ‘थुप्पक्की’ भी मुंबई पर आधारित थी. रजनीकांत और मुरुगदास पहली बार साथ में काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है और इसके पोंगल, 2020 पर रिलीज किये जाने की उम्मीद है.