Prateik Babbar Career: एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और राज बब्बर ने इंडस्ट्री में अपने टैलेंट से पहचान बनाई. उन्होंने खूब नेम-फेम देखा. स्मिता पाटिल की जर्नी इंडस्ट्री में बहुत छोटी रही लेकिन बहुत चर्चित रही. स्मिता और राज बब्बर ने जितनी इंडस्ट्री में सक्सेस देखी वैसी उनके बेटे प्रतीक बब्बर नहीं देख पाए हैं.


प्रतीक बब्बर सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसकी उन्हें तलाश है. प्रतीक की या तो फिल्में चली नहीं और जो फिल्में चली उनमें प्रतीक सपोर्टिंग रोल में नजर आए.


इन फिल्मों में प्रतीक बब्बर ने किया काम
एक्टर प्रतीक बब्बर ने 2008 में अपने करियर की शुरुआत की थी. वो फिल्म जाने तू...या जाने ना में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने धोबी घाट, दम मारो दम, आरक्षण, माय फ्रेंड पिंटो, एक दीवाना था, उर्मिका, बागी 2, मुल्क, मित्रों, छिछोरे, यारम, दरबार, द पावर, मुंबई सागा, बच्चन पांडे, इंडिया लॉकडाउन, Cobalt Blue जैसी फिल्में की हैं. 






अब प्रतीक सिंकदर में नजर आने वाले हैं. उन्होंने वेब सीरीज में भी काम किया. वो स्काईफायर में दिखे. उन्होंने फोर मोर शॉट्स प्लीज!, चक्रव्यूह, हिकअप्स एंड हुकअप्स जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है. उनकी फोर मोर शॉट्स प्लीज को काफी चर्चा मिली. फोर मोर शॉट्स प्लीज में उनके कैरेक्टर को भी पसंद किया गया.


जब सिर से उठा मां का साया
बता दें कि प्रतीक की मां और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल का 31 साल की उम्र में ही निधन हो गया था. प्रतीक को जन्म देने के 15 दिन बाद ही स्मिता दुनिया छोड़कर चली गई थी. उनका निधन चाइल्डबर्थ कॉम्प्लिकेशन की वजह से हुआ था.


पर्सनल लाइफ की बात करें को प्रतीक ने सान्या सागर से शादी की थी. ये शादी ज्यादा चली नहीं थी. उन्होंने 2019 में शादी की थी और 2023 में वो दोनों अलग हो गए. अब वो प्रिया बनर्जी संग रिलेशनशिप में हैं.


ये भी पढ़ें- जब फिल्में छोड़ने को तैयार थीं Yami Gautam, खेती करने वाली थीं एक्ट्रेस, झेलने पड़े थे इतने दर्द