हादसे की खबर के बाद प्रतीक बब्बर को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए उनका मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए कहा जिससे उन्होंने इंकार कर दिया. इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है और आज उनसे पूछताछ कर सकती है. बता दें कि प्रतीक बब्बर पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने का मामला दर्ज किया है.
पोर्वोरिम थाने के निरीक्षक परेश नाईक ने बताया कि पणजी-मापूसा राजमार्ग पर बुधवार शाम को यह हादसा हुआ. शिकायतकर्ता पाउलो कोरेआ ने आरोप लगाया कि बब्बर की कार ने उसकी स्कूटर में टक्कर मार दी. वह उस समय अपनी बहन के साथ स्कूटर से जा रहा था. निरीक्षक ने बताया कि हमने कार को जब्त कर लिया है. इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया और मामले की आगे जांच की जा रही है.
बता दें कि प्रतीक बब्बर हालिया रिलीज फिल्म 'मुल्क ' में ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आए थे. फिल्म में अपने अभिनय के लिए उन्हें खासा तारीफें भी मिली थी. प्रतीक बब्बर अभिनेता और राजनेता राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'जाने तू या जाने ना ' से की थी. लेकिन बाद में ड्रग्स की लत के चलते इनका फिल्म करियर कुछ खास नहीं चला. प्रतीक ने खुद अपनी इस लत के बारे में बताया था और कहा था कि वो खुद को खुशनसीब मानते हैं कि वो वक्त रहते संभल गए.