Prateik Babbar Reception: बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर ने 23 जनवरी को लखनऊ में मंगेतर सान्या सागर के साथ शादी रचा ली. दोनों ने यहां परिवार और कुछ करीबी लोगों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. इसके बाद शुक्रवार को इस न्यूली वेड कपल ने एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया. प्रतीक और सान्या शादी से पहले ही अपने रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियों में रहते थे. वहीं इस रिसेप्शन में भी दोनों अपनी हॉट कैमिस्ट्री को लेकर काफी तारीफें बटोर रहे हैं.


इस रिसेप्शन पार्टी से प्रतीक बब्बर और उनकी पत्नी ने एक दूसरे के साथ लिप लॉक कर अपना प्यार सभी के सामने जाहिर कर दिया. इस रिसेप्शन पार्टी का थीम काफी अलग था.





ऐसे में इसी थीम के अनुसार प्रतीक और सान्या ब्लैक आउटफिट्स में काफी जुदा लुक में दिखाई दे रहे थे. सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्वीर और कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. इसी कारण ये तस्वीरें काफी वायरल भी हो रही है.


प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड सान्या सागर से रचाई शादी, देखें Wedding की तस्वीरें





बता दें कि इस रिसेप्शन पार्टी में प्रतीक और सान्या ने एक ही गाड़ी में काफी जबरदस्त अंदाज में एंट्री की. आपको बता दें कि सान्या सागर लेखक और प्रोड्यूसर हैं.





बता दें कि प्रतीक बब्बर राजनेता बने राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं. फिल्मों की बात करें तो प्रतीक पिछले साल फिल्म 'बागी 2' और 'मुल्क' में नज़र आए थे.





शादी के बाद ये जोड़ी मुंबई में सितारों के लिए रिसेप्शन का आयोजन किया.



प्रतीक बब्‍बर की दुल्‍हन सान्‍या सागर राजनैतिक परिवार से ताल्‍लुक रखती हैं. उनके पिता पवन सागर बहुजन समाज पार्टी के लीडर हैं जबकि राज बब्‍बर वर्तमान में उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष हैं.





राज बब्बर उत्‍तर प्रदेश की राजनीति में काफी एक्‍ट‍िव हैं और यही वजह है कि वह लखनऊ में ही डेरा जमाए हुए हैं. शादी में कई वीआईपी मेहमानों ने शिरकत की है.