Prateik Babbar एकदम रखते हैं पुराने जमाने की सोच, जानकर आपको बिल्कुल नहीं होगा यकीन!
Prateik Babbar: रोमांस के तरीकों को लेकर प्रतीक बब्बर ने खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वह इस मामले में किस तरह के शख्स हैं. उनकी बातें जानकर आपको एक पल को यकीन नहीं होगा.
![Prateik Babbar एकदम रखते हैं पुराने जमाने की सोच, जानकर आपको बिल्कुल नहीं होगा यकीन! Prateik Babbar shares his take on dating apps Prateik Babbar एकदम रखते हैं पुराने जमाने की सोच, जानकर आपको बिल्कुल नहीं होगा यकीन!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/21/8392b0d242fe39d8b67d83b2b40f0bcf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prateik Babbar On Dating Apps: दिवंगत अदाकारा स्मिता पाटिल की तरह उनके बेटे प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) भी बड़े पर्दे पर इंटेस किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में वह कई वेब सीरीज में कूल, मॉडर्न कैरेक्टर निभाते नजर आए थे. मगर कुछ मामलों में वह अपनी ऑन-स्क्रीन इमेज से बिल्कुल हटकर हैं. ऑफ-स्क्रीन प्रतीक खुद को रोमांस के मामले में पुराने जमाने की सोच टाइप वाला बताते हैं. उन्होंने डेटिंग एप्स को लेकर अपनी राय रखी है.
आज की यंग जनरेशन में अगर कोई डेटिंग एप्स पर नहीं है तो उसे आउटडेटेड करार दिया जाता है. प्रतीक भी इनमें ही शामिल हैं. रोमांस को लेकर बात करते हुए प्रतीक ने कहा, ‘’मैं बहुत ही ओल्ड फैशंड हूं. मैं कभी भी डेटिंग एप्स पर नहीं रहा हूं.’’
क्लासिक चीजों में करते हैं यकीन
डेटिंग एप्स को लेकर प्रतीक ने आगे कहा, ‘’मैं जानता हूं कि लोगों से जुड़ने के लिए यह एक शानदार प्लेटफॉर्म है. मेरे बहुत से दोस्त इन एप्स का इस्तेमाल करते हैं. मगर मैं किसी एक पर भी नहीं रहा हूं. मैं उस तरह का लड़का हूं जो सभी क्लासिक चीजों में यकीन रखता है. मैं लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने और चार्मिंग बने रहने में यकीन करता हूं.’’
इस मामले में की शाहिद की तारीफ
अपनी वाइफ सान्या सागर से कथित रूप से अलग हो चुके प्रतीक (Prateik Babbar) अपनी पर्सनल लाइफ पर कमेंट करना पसंद नहीं करते हैं. हालांकि एक्टर का कहना है कि शादीशुदा जिंदगी और काम के बीच बैलेंस बनाए रखने के लिए कुशलता की जरूरत होती है. उनके मुताबिक, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इस मामले में सही बैलेंस बनाए रखने में सफल रहे हैं. प्रतीक ने कहा, ‘’मेरे ख्याल से शाहिद ने इसे बहुत अच्छे से निभाया है. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाने के मामले में शाहिद आज की यंग जनरेशन के लिए इंस्पिरेशन हैं.’’
पिछले दो सालों के दौरान जब काम की रफ्तार धीमी रही, कई एक्टर्स ने अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस किया. वरुण धवन, विक्रांत मेसी, राजकुमार राव और रणबीर कपूर जैसे एक्टर्स शादी के बंधन में बंधे. इस पर प्रतीक (Prateik Babbar) ने कहा, ‘’सबको समझ आ रहा है कि वक्त कम है. मैं उन सभी के लिए बेहद खुश हूं जो सेटल हो रहे हैं.’’
यह भी पढ़ें: समुद्र के बीचो-बीच रोमांटिक हुईं अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah Kashyap, ब्वॉयफ्रेंड के साथ फोटोज वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)