नई दिल्ली: 3 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म 'मुल्क' में अभिनेता ऋषि कपूर और तापसी पन्नू के साथ प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार निभाते दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में वो एक आतंकवादी का किरदार निभाते दिखाई देंगे. ऐसे में हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रतीक बब्बर का कहना है कि युवावस्था के दौरान आप आसानी से बहक जाते हैं और बड़े होने के साथ अधिक बुद्धिमान होते जाते हैं. इसके साथ ही एक इवेंट के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म में शाहिद नाम के मुस्लिम लड़के का किरदार निभाने के लिए अपने निजी जीवन से भी प्रेरणा ली? प्रतीक ने कहा, "किरदार को पर्दे पर उतारने से पहले मैंने इसे अपने दिमाग में बनाया और मैंने अपने निजी जीवन से भी प्रेरणा ली."


VIDEO: आनंद आहूजा ने घुटनों पर बैठकर पहनाए पत्नी सोनम कपूर को जूते, यूजर बोले पति हो तो ऐसा


प्रतीक ने कहा, "शाहिद का किरदार एक भटके हुए युवक का है, जैसा कि मैं था, लेकिन उसकी वजहें अलग हैं. युवावस्था में अगर आप गलत लोगों से मिल रहे हैं तो आप भटक जाते हैं. आपके दिमाग पर आसानी से बुरा प्रभाव डाला जा सकता है." उन्होंने युवा आतंकवादियों की दुनिया को जानने के लिए काफी तैयारी की. उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे नहीं समझते कि लोगों को मारकर वे अपराध को अंजाम दे रहे हैं. उनके लिए यह ईश्वर से मिलने का तरीका है. क्या यह करना सही है? वे तार्किक सोच खो देते हैं. मेरे लिए यह किरदार निभाना मुश्किल था, लेकिन चुनौती में मजा आया."


सपना ने खास अंदाज में रवि किशन को बुलाया स्टेज पर, फिर रंग दिया हरियाणवी रंग में


फिल्म में ऋषि कपूर, आशुतोष राणा और कुमुद मिश्रा जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने पर प्रतीक ने कहा, "हे भगवान! यह बहुत डरावना और रोचक था, उनके प्रदर्शन का स्तर इतना बड़ा है कि मैं हमेशा बेहतरीन करने की कोशिश करना चाहता था. अगर मैं ऐसा नहीं करता तो सबसे अलग लगता, मैंने अनुभव सर को अपने अभिनय पर कमेंट करने के लिए बहुत परेशान किया." आपको बता दें कि प्रतीक ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'जाने तू..या जाने ना' से की थी. (एजेंसी इनपुट)


तो क्या प्रेग्नेंट हैं विद्या बालन! दुपट्टे से बेबी बंप छुपाते ऐसा Video आया सामने