22 जनवरी को गर्लफ्रेंड सान्या सागर के साथ शादी रचाएंगे प्रतीक बब्बर
बॉलीवडु अभिनेता प्रतीक बब्बर ने भी मंगेतर सान्या सागर के साथ शादी का ऐलान कर दिया है. प्रतीक और सान्या इसी महीने 22 जनवरी को शादी रचाएंगे.
मुंबई: बॉलीवुड में पिछले साल से ही वेडिंग सीजन चल रहा है. अब बॉलीवडु अभिनेता प्रतीक बब्बर ने भी गर्लफ्रेंड सान्या सागर के साथ शादी का ऐलान कर दिया है. प्रतीक और सान्या इसी महीने 22 जनवरी को शादी रचाएंगे. इनकी शादी लखनऊ में 22 और 23 जनवरी को होगी इसके बाद ये जोड़ी मुंबई में सितारों के लिए रिसेप्शन का आयोजन करेगा.
सान्या सागर लेखक और प्रोड्यूसर हैं. पिछले साल दोनों ने सगाई की थी. सगाई के बाद ही प्रतीक ने बताया था कि वो 2019 में शादी रचाएंगे.
अब प्रतीक बब्बर ने खुद शादी की बात अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर से कंफर्म की. प्रतीक ने कहा कि वो शादी के लिए तैयार हैं.
बता दें कि प्रतीक बब्बर राजनेता बने राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं. फिल्मों की बात करें तो प्रतीक पिछले साल फिल्म 'बागी 2' और 'मुल्क' में नज़र आए थे.
सगाई के बाद प्रतीक ने कहा था कि कि प्यार ने उनकी जिंदगी बदल दी. उन्होंने कहा, "मैं अब पहले से ज्यादा शांति में हूं, काम पर ध्यान लगा सकता हूं और शाम को घर जाने के लिए भी मेरे पास कोई है. अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी को अलग-अलग रखने के मामले मे मैं बहुत स्पष्टवादी हूं. मैं दोनों को आपस में कभी नहीं टकराने दूंगा. बेशक, वह भी सिनेमा का हिस्सा है. वह संपादक है, लेखक और फिल्म निर्माता है. लेकिन उसकी प्राथमिकताएं मुझसे बहुत अलग हैं. हम बहुत अलग हैं. इसके बावजूद हममें बहुत समानताएं भी हैं."