माला सिन्हा की बेटी भी हैं बेहद खूबसूरत, आमिर खान और गोविंदा संग दिए सुपरहिट गाने, फिर क्यों हुईं इंडस्ट्री से दूर?
Happy Birthday Pratibha Sinha: दिग्गज अभिनेत्री माला सिन्हा ने अपने समय में खूब लोकप्रियता बटोरी थी. लेकिन उनकी तरह बेटी प्रतिभा सिन्हा कामयाब नहीं हो पाईं. कुछ फिल्में तो कीं लेकिन करियर फ्लॉप रहा.
Happy Birthday Pratibha Sinha: 70's में कई ऐसी एक्ट्रेसेस आईं जिनकी खूबसूरती के चर्चे आज भी होते हैं. उनमें से एक माला सिन्हा रही हैं जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया. लेकिन उनकी बेटी को वो लोकप्रियता नहीं मिली. माला सिन्हा की बेटी का नाम प्रतिभा सिन्हा है जिन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन फ्लॉप रहीं.
प्रतिभा सिन्हा को आपने 90's की कुछ फिल्मों में काम भी किया था लेकिन सफलता नहीं मिली. प्रतिभा इस साल अपना 55वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर चलिए आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
प्रतिभा सिन्हा का फैमिली बैकग्राउंड
4 जुलाई 1969 को कोलकाता में जन्मीं प्रतिभा सिन्हा की मां एक्ट्रेस माला सिन्हा हैं और पिता चिदंबर प्रसाद लोहानी हैं. प्रतिभा सिन्हा के पिता नेपाली फिल्म मेकर रहे हैं और उनकी मां माला सिन्हा ने कई हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कुछ नेपाली फिल्में भी की हैं.
View this post on Instagram
कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि 90's में ही प्रतिभा सिन्हा ने सबके सामने संगीतकार नदीम से प्यार का इजहार कर दिया था और उनका कहना था कि वो शादी उनसे ही करेंगी. बताया जाता है कि बाद में प्रतिभा सिन्हा ने इन बातों का खंडन भी कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने शादी भी नहीं की और फिल्मों से दूरी बना ली.
प्रतिभा सिन्हा की फिल्में
प्रतिभा सिन्हा ने साल 1992 में फिल्म महबूब मेरे महबूब से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने लगभग 13-15 फिल्में कीं जिनसे में कोई हिट नहीं हुई. साल 1996 में आई आमिर खान की फिल्म राजा हिंदुस्तानी में माला सिन्हा का एक डांस नंबर था. 'परदेसी जाना नहीं' गाना सुपरहिट हुआ था.
वहीं साल 1997 में आई अनिल कपूर और गोविंदा की फिल्म दीवाना मस्ताना के एक गाने में नजर आईं. 'खिड़की खुली जरा' जैसा सुपरहिट गाना दिया और प्रतिभा सिन्हा को इसके बाद कोई लोकप्रियता नहीं मिली. साल 2000 में प्रतिभा सिन्हा ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और आज भी लाइमलाइट से बेहद दूर हैं.
यह भी पढ़ें: 'मुझे बिहार का सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा है...' Khesari Lal Yadav ने क्यों कही थी ऐसी बात? खुद किया खुुलासा