Pratik Sehajpal: बिग बॉस सीजन 15 के उपविजेता प्रतीक सहजपाल अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं. इस अंदाज के दम पर टीवी के फेमस रियलटी शो बिग बॉस से प्रतीक ने अपना स्टारडम बनाया. ऐसे में प्रतीक सहजपाल ने फैन्स को लताड़ते हुए उन्हें महिलाओं के सम्मान का पाठ पढ़ाया है. इस मामले को लेकर प्रतीक ने गुस्से में अपने फैन्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. हालांकि बहुत कम ऐसे कलाकार होते हैं, जो अपने फैन्स के खिलाफ जाते हैं. 


प्रतीक ने फैन्स को लगाई तगड़ी फटाकर


दरअसल प्रतीक सहजपाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल फैन्स को लेकर एक गंभीर मुद्दे पर ट्वीट किया है. प्रतीक सहजपाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जो लोग मेरे #PratikFam के नाम के जरिए मां और बहन के लिए अपशब्द बोल रहे हैं और अपमानजनक तरीके से व्यवहार कर रहे है, वे तुरंत के तुरंत #PratikFam को छोड़कर चलते बने. ऐसे फैन्स की क्लास लगाते हुए प्रतीक ने कहा कि हमें सभी की माताओं और बहनों को तहे दिल से सम्मान और आदर करना चाहिए, क्योंकि सभी की मां-बहन एक समान होती है. इस तरह की शर्मनाक हरकत करते हुए आप लोगों को शर्म आनी चाहिए. 


Jo log bhi mere #PratikFam ke naam pe behen ya maa ke liye abusive words bol rahe hain, you guys can leave #PratikFam right now!
Sabki Maa and behen ko apni maa aur behen ki tarah samjho aur phir kuchh aage bolo agar bolna hai toh! Shame on anyone for doing all this stupidity!


फैन्स ने प्रतीक की सराहना


#PratikFam के ऐसी हरकते करने वाले फैन्स पर प्रतीक यह गुस्सा जायज बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई फैन्स प्रतीक सहजपाल के सपोर्ट में आ गए है हैं. इस ट्विटर यूजर्स ने प्रतीक के ट्वीट की प्रशंसा करते हुए कहा है कि आप हर दिन अपने इसी अंदाज से फैन्स के दिलों में जगह बनाते जा रहे हैं. दूसरे यूजर्स ने कहा है कि प्रतीक का यह बेबाक अंदाज इस गंभीर मुद्दे पर सराहनीय है और वो आज के समय के युवाओं के लिए एक रोल मॉडल का काम कर रहे हैं. मालूम हो कि प्रतीक सहजपाल हाल में भारती और हर्ष लिंबाचिया के टीवी के द खतरा खतरा शो में नजर आए थे. इसके अलावा प्रतीक अगले साल रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में भी शिरकत करते दिखाई देंगे.


सामंथा-विजय देवरकोंडा के एक्सीडेंट को लेकर आई नई खबर, ये है ताज़ा अपडेट


Bhojpuri song: पूल में इठलाती संचिता को देख फिसला निरहुआ का दिल, वीडियो देख दीवानी हुई महफ़िल