एक्सप्लोरर
चेन्नई: श्रीदेवी की प्रार्थना सभा में पहुंचकर कई बड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने प्रभुदेवा, बैजयंती माला, के एस रविकुमार और सुहासिनी मणिरत्नम जैसे कई बड़े सितारे पहुंचे.
![चेन्नई: श्रीदेवी की प्रार्थना सभा में पहुंचकर कई बड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि Prayer meeting held for Sridevi चेन्नई: श्रीदेवी की प्रार्थना सभा में पहुंचकर कई बड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/12082131/sridevi4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: तमिलनाडु के चेन्नई में श्रीदेवी की याद में रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किगा गया जिसमें तेलुगू और तमिल इंडस्ट्री के जाने-माने सितारों उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. यहां पर श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, पति बोनी कपूर सहित पूरा परिवार मौजूद था. श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने प्रभुदेवा, बैजयंती माला, के एस रविकुमार और सुहासिनी मणिरत्नम जैसे कई बड़े सितारे पहुंचे.
बता दें कि तमिलनाडु के शिवकाशी में ही श्रीदेवी का जन्म हुआ था और इसी साउथ इंडस्ट्री से ही बचपन में ही श्रीदेवी ने एक्टिंग में डेब्यू किया था. उन्होंने महज चार साल की उम्र में एक तमिल फिल्म में अभिनय किया था. वर्ष 1976 तक श्रीदेवी ने कई दक्षिणी भारतीय फिल्म में बतौर बाल-कलाकर के रूप में काम किया. श्रीदेवी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1979 में फिल्म 'सोलवां सावन' से की थी. लेकिन उन्हें बॉलीवुड में पहचान फिल्म 'हिम्मतवाला' से मिली. इस फिल्म के बाद वह हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं.
54 साल की उम्र में श्रीदेवी की 24 फरवरी को दुबई के एक होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से मौत हो गई. श्रीदेवी दुबई में एक फैमिली वेडिंग अटेंड करने गई थीं. 8 मार्च को बोनी कपूर और अनिल कपूर ने श्रीदेवी की अस्थियों को हरिद्वार जाकर विसर्जित किया. यहां देखें- श्रीदेवी के अस्थि विसर्जन के दौरान फफक-फफक कर रो पड़े बोनी कपूर
कल जो प्रार्थना सभा आयोजित हुई उसकी कुछ तस्वीरें जाने माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर शयेर किया.
![चेन्नई: श्रीदेवी की प्रार्थना सभा में पहुंचकर कई बड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/12082156/PTI3_11_2018_000167A.jpg)
आपको बता दें कि श्रीदेवी की मौत के बाद से ही मनीष मल्होत्रा लगातार बोनी और उनके परिवार के साथ रहे. श्रीदेवी के फेवरिट डिजाइनरों में मनीष मल्होत्रा शुमार करते हैं. अक्सर ये अभिनेत्री उन्हीं की डिजाइन की हुई ड्रेस में नज़र आती थीं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)