उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा, "मेरा बेटा जयवीर खार में शिवस्थान बिल्डिंग के ग्राउंड में अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था. दूसरी बिल्डिंग के बच्चे भी वहां थे, जो फुटबॉल मैच खेल रहे थे. इस दौरान बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी, जैसा कि बच्चों में अक्सर होता है. इस बीच वहां पर खेल रहे एक हमउम्र बच्चे ने मेरे बेटे जयवीर को मुंह पर पंच मारा, इसपर मेरे बेटे ने हाथ उठाने वाले लड़के को स्टूपिड (बेवकूफ) कहा."
यह भी पढ़ें- धारा 377 पर आए SC के फैसले पर ‘अलीगढ़’ लेखक ने कहा, जबसे खबर सुनी है, तब से मेरे आंसू रुक नहीं रहे
प्रीति ने आगे बताया कि उस वक्त वहां पर खुद नहीं थीं, लेकिन कई बच्चों की मम्मियां वहां मौजूद थीं, जिन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की, मगर जिस बच्चे ने जयवीर पर हाथ उठाया, उसने अपने घर पर जाकर इस मामले की शिकायत कर दी.
प्रीति ने बताया, "उस बच्चे के दादाजी ग्राउंड पर आये और उन्होंने किसी की न सुनते हुए मेरे बच्चे को खूब बुरा-भला कहा, उसे जान से मारने की धमकी भी दी और वहां मौजूद तमाम औरतों से भी बदतमीजी से बात की. ऐसे में जयवीर रोते हुए घर आया."
तस्वीरें- हर्षवर्धन राणे को डेट कर रही हैं 'मोहब्बतें' फेम किम शर्मा, हाथ थामें ये तस्वीरें बयां कर रही हैं सारी कहानी
प्रीति ने एबीपी से आगे कहा, "एक अन्य महिला ने जब दखल देने की कोशिश की तो आरिफ सिद्दीकी ने उन्हें लताड़ते हुए कहा कि 'तुम चुप रहो, मैं औरतों से बात नहीं करता... वगैरह."
प्रीति ने कहा, "बच्चों में अक्सर मामूली बातों पर लड़ाइयां होती रहती हैं, ऐसे में मैं और प्रवीण इसमें कभी दखलअंदाजी नहीं करते. मगर जिस शख्स को बच्चों और महिलाओं से बातचीत करने का सलीका न आता हो, उसे सबक सिखाना जरूरी है. यही वजह है कि हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया."
पढ़ें- Happy Birthday: बोल्ड सीन्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं राधिका आप्टे, शादी के खुलासे से कर दिया था शॉक्ड
प्रीति का कहना है कि अगर आरिफ सिद्दीकी बिना शर्त और लिखित तौर पर माफी मांगते हैं तो हम अपनी शिकायत वापस ले लेंगे.