Guess Who: फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं जिन्हें इंडस्ट्री में काफी कम समय में ही खूब फेम मिल गया और उन्होंने खूब पैसा भी कमाया. हालांकि इनमें से कुछ स्टार्स ज्यादा समय तक फिल्मी दुनिया का हिस्सा नहीं रह सके. धीरे-धीरे वे चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया से गायब हो गए और अब गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर थी और उन्होंने कई फिल्मों में सुपरस्टार्स के साथ काम किया. लेकिन, आज ये एक्ट्रेस ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़कर गुमनाम जिंदगी गुजार रही हैं.


शाहरुख खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म से किया था डेब्यू
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं प्रीति झंगियानी है. अगस्त 1980 में जन्मी प्रीति झंगियानी ने 1999 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'मझाविल्लू' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और फिर प्रीति ने साल 2000 में 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और जिमी शेरगि सहित कई स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की थी.


 






परवान नहीं चढ़ा प्रीति का करियर
हालांकि प्रीति झंगियानी सबसे पहले राजश्री प्रोडक्शंस के म्यूजिक एल्बम 'ये है प्रेम' में अब्बास के साथ नजर आई थीं और इस एल्बम से ही उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिल गई थी. हालांकि 2000 में फिल्म 'मोहब्बतें' के बाद प्रीति झंगियानी रातों-रात स्टार बन गई थीं. उनकी भूमिका को दर्शकों ने खूब सराहा और प्रीति की सादगी से हर किसी को प्यार हो गया. बॉलीवुड डेब्यू के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन उनकी लोकप्रियता के बावजूद फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रहीं. प्रीति कि आखिरी रिलीज राजस्थानी फिल्म (राजवुड), 'तावड़ो द सनलाइट' (2017) थी. प्रीति ने इस फिल्म के लिए कई पुरस्कार जीते और यह बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही थी.


 






प्रीति शादी कर फिल्मों से हो गईं दूर
फिल्मी करियर ज्य़ादा नहीं चल पाया तो प्रीति ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली और अब वे अपने पति और परिवार के साथ खुश हैं. बता दें कि प्रीति झंगियानी की शादी 2008 में अभिनेता परवीन डबास से हुई थी. इस जोड़ी के दो बेटे हैं जयवीर और देव. एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा में रहती हैं.


यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में मैनेजर रखने वाला पहला स्टार था ये एक्टर, कभी बेची सब्जियां, तो कभी रहा बस कंडक्टर