Alia Pregnancy Fashion: प्रेग्नेंसी के दौरान आलिया भट्ट का फैशन है ऑन प्वॉइंट, बेबी बंप छिपाने के लिए कैरी किया इतना महंगा लुक
Alia's Look At Brahmastra Event: प्रेग्नेंसी के दौरान आलिय भट्ट चुन-चुन के कपड़ों को अपने लिए सिलेक्ट कर रही हैं. हाल ही में ब्रह्मास्त्र इवेंट के दौरान वह काफी ग्लैमरस नजर आईं.
Pregnant Alia Bhatt's Stylish Fashion At Brahmastra Event: आलिया भट्ट इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय करने के साथ-साथ प्रोफेशनल फ्रंट में भी एक्टिव हैं. हाल ही में आलिया की फिल्म डार्लिंग्स रिलीज हुई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है. इस बीच अब आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में जुट गई हैं. अब फिल्म के प्रमोशनल इवेंट से उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
फिल्म 'ब्र्ह्मास्त्र' (Brahmastra) को लेकर फैंस के बीच जितना बज़ और एक्साइटमेंट है, ठीक उतनी ही खुशी इस फिल्म को लेकर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को है. फिल्म में पहली बार दोनों को एक साथ देखने के लिए प्रशंसक बेहद उत्सुक हैं. हाल ही में कपल फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में साथ नजर आए जहां आलिया ने कलरफुल फंकी प्रिंटेड टीशर्ट में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी दिखीं.
View this post on Instagram
उन्होंने यूं तो कैजुअल ओवरसाइज टीशर्ट पहनी थी, जिससे उन्होंने बखूबी अपने बेबी बंप को छिपाया हुआ था. इसके साथ उन्होंने स्काइ ब्लू ब्रॉड हील्स पहनी हुई थी. पूरे इवेंट में जिस तरह आलिया छाई रहीं, सोशल मीडिया पर भी उनके इस लुक की काफी तारीफ हो रही है.
महंगा है आलिया का ये फैशन
जैसा कि सभी जानते हैं प्रेग्नेंसी के दौरान आलिय चुन-चुन के कपड़ों को अपने लिए सिलेक्ट कर रही हैं. इवेंट के दौरान बेबी बंप छुपाने के साथ-साथ उन्हें स्टाइलिश भी दिखना है, जिसके लिए उन्होंने इस तरह का लुक कैरी किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया की इस टीशर्ट का दाम 4 हजार से ज्यादा है. वहीं बात उनके फुटवियर की करें तो यह 44,500 रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है.
बात फिल्म ब्रह्मास्त्र की करें तो अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. फिल्म में शाहरुख खान का भी कैम्यो होगा. बता दें कि यह फिल्म आने वाले 9 सितंबर को (Brahmastra Release) सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें- Priyanka Nick Age Difference: प्रियंका-निक की जोड़ी को सीमा तपारिया ने बताया था मिसमैच, अब मानी गलती