Preity Zinta Son Jai: प्रीति जिंटा ने खाई 3 साल के बेटे जय के हाथ से बनी रोटियां, लिखा- जिंदगी की अच्छी चीजें फ्री होती हैं
Preity Zinta Son Jai: प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर बेटे जय ने की क्यूट फोटोज शेयर की हैं. इनमें उन्हें रोटी बनाते हुए देखा जा सकता है. जय ने हाथ में बेलन पकड़ा हुआ है.
Preity Zinta Son Jai: एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती हैं. प्रीति जिंटा दो बच्चों जिया और जय की मां हैं. प्रीति जिंटा के जुड़वां बच्चे जय और जिया का 2021 में सरोगेसी के जरिए वेलकम किया था. प्रीति ने अभी तक अपने बच्चों के फेस रिवील नहीं किया है. लेकिन वो बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं.
प्रीति जिंटा के बेटे ने बनाई रोटी
अब प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर कुछ क्यूट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में उनका 3 साल का बेटा जय रोटियां बनाता दिख रहा है. जय ने हाथ में बेलन पकड़ा हुआ है. प्रीति ने बताया कि उन्होंने जय और नानी मां के हाथ की रोटियां खाईं.
प्रीति जिंटा ने पोस्ट कर लिखा- जिंदगी में सबसे अच्छी चीजें फ्री हैं. जैसे नानी मां और हमारे सबसे छोटे शेफ जय के हाथ से बनाई गई इस रोटी को खाने का सुख. हैप्पी संडे सभी को. प्रीति की इन फोटोज पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
View this post on Instagram
प्रीति जिंटा के काम पर नजर डालें तो उन्होंने 1998 में फिल्म 'दिल से' से डेब्यू किया था. उन्होंने सोल्जर, दिललगी, संघर्ष, क्या कहना, हर दिल जो प्यार करेगा, मिशन कश्मीर, फर्ज, चोरी चोरी चुपके चुपके,वीज जारा, दिल है तुम्हारा, ये रास्ते हैं प्यार के, कोई मिल गया, कृष, कभी अलविदा न कहना, जान-ए-मन, ओम शांति ओम, हीरोज, मैं और मिसेज खन्ना, इश्क इन पेरिस जैसी फिल्में की हैं. उन्होंने 2018 में वेलकम टू न्यूयॉर्क में कैमियो किया था.
इस फिल्म में नजर आएंगी प्रीति जिंटा
अब 2025 में वो लाहौर 1947 में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं.