बेबी ड्यूटीज से ब्रेक लेकर पति के साथ डेट पर गईं Preity Zinta, फिर जो हुआ देखिए इस वीडियो में
Preity Zinta Date Video: प्रीति जिंटा दो बच्चों की जिम्मेदारी एक साथ उठा रही हैं. ऐसे में उनकी हालत का अंदाजा आप लगा सकते हैं. इसलिए उन्होंने अपने लिए समय निकालकर डेट पर जाने का फैसला किया.
![बेबी ड्यूटीज से ब्रेक लेकर पति के साथ डेट पर गईं Preity Zinta, फिर जो हुआ देखिए इस वीडियो में Preity Zinta and his husband Gene Goodenough take day off from baby duties for a date बेबी ड्यूटीज से ब्रेक लेकर पति के साथ डेट पर गईं Preity Zinta, फिर जो हुआ देखिए इस वीडियो में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/08/0ef600b8a4e7b9fe53d065ba7379a8771659948325_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Preity Zinta Date With Husband Gene Goodenough: पिछले कुछ समय में बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस मां बनी हैं. इनमें ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भी हैं. अब दो बच्चों को एक साथ संभालना इतना आसान काम तो नहीं. ऐसे में हस्बेंड-वाइफ को अकेले में टाइम मिलना भी बहुत मुश्किल होता है. इसीलिए प्रीति और उनके हस्बेंड जीन गुडनइफ (Gene Goodenough) ने बेबी ड्यूटीज से एक दिन की छुट्टी ली और डेट पर एक दूसरे के साथ खूब मस्ती की.
प्रीति और उनके हस्बेंड पिछले साल जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बने. उन्होंने अपने बच्चों का नाम जय और जिया रखा है. दोनों बहुत ही प्यारे हैं. प्रीति सोशल मीडिया पर उनकी झलक दिखाती रहती हैं.
संडे को प्रीति और उनके हस्बेंड ने बेबी ड्यूटीज से ब्रेक लेकर डेट जाने पर फैसला किया और आगे किस तरह साथ में अपना क्वालिटी टाइम बिताया, इसकी झलक आप इस वीडियो में देख सकते हैं. प्रीति ने इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
View this post on Instagram
जमकर खाने का उठाया लुत्फ
अब बॉलीवुड एक्टर्स तो डायटिंग बहुत करते हैं, मगर डेट पर प्रीति और उनके हस्बेंड ने हर तरह के खाने का जमकर लुत्फ उठाया. एक तरह से कह लीजिए उनका ये चीट डे भी बन गया. क्वालिटी टाइम बिताने के लिए दोनों ने कैजुअल आउटफिट को ही चुना.
प्रीति ने वीडियो पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा है कि बेबी ड्यूटीज से कुछ समय निकालना और बाहर जाना अच्छा लगता है. कल की फिक्र ना करके जमकर खाने को एंजाय करना भी अच्छा लगता है.
सेलिब्रिटिज कर रहे खूब कमेंट
प्रीति के इस वीडियो पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी रिएक्ट किया है. ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान जो हाल ही प्रीति से मिली थीं, उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, ‘’मिस यू बोथ.’’ ऋतिक रोशन ने भी कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी ड्रॉप किया.
नवंबर, 2021 में प्रीति (Preity Zinta) और गुडनइफ (Gene Goodenough) सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बने. दोनों ने 28 फरवरी 2015 को शादी रचाई थी. शादी के बाद से प्रीति अपने पति के साथ अमेरिका में रहती हैं.
यह भी पढ़ें: 'डार्लिंग्स' ने Vijay Varma के माता-पिता को पहुंचाई बहुत बड़ी राहत, एक्टर ने कही ये दिल छू लेने वाली बात
यह भी पढ़ें: बचपन को याद कर छलके Aamir Khan के आंसू, कम स्कूल फीस होने के बाद भी नहीं भर पाते थे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)