Preity Zinta के लिए आसान नहीं थी सोल्जर की शूटिंग, लेनी पड़ी थी साइकोलॉजी क्लास
Preity Zinta On Soldier Anniversary: साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'सोल्जर' के 24 साल पूरे होने पर प्रीति जिंटा ने एक स्पेशल नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने शूटिंग से जुड़े कई खुलासे किए हैं.
Preity Zinta On Soldier Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिनों भले फिल्मों से दूर हैं लेकिन एक दौर में वह हिंदी सिनेमा की सबसे पॉपुलर और हिट एक्ट्रेस रही हैं. एक्ट्रेस की क्यूटनेस और डिंपल पर आज भी फैंस फिदा रहते हैं. प्रीति जिंटा आज अपनी सुपरहिट फिल्म 'सोल्जर (Soldier)' की 24वीं सालगिराह सेलिब्रेट कर रही हैं.
'सोल्जर' ने पूरे किए 24 साल
साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'सोल्जर' के 24 साल पूरे होने पर प्रीति जिंटा ने एक स्पेशल नोट लिखा जिसमें एक्ट्रेस ने शूटिंग से जुड़े कई खुलासे किए हैं. प्रीति जिंटा ने पोस्ट में कहा कि, उस वक्त वह फिल्म के निर्देशक, अब्बास और मस्तान के साथ काम करने को लेकर कनफ्यूज थीं.
प्रीति जिंटा को बॉलीवुड में लाए थे बॉबी देओल
साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'सोल्जर' के 24 साल पूरे होने पर प्रीति जिंटा ने एक स्पेशल नोट लिखा जिसमें एक्ट्रेस ने शूटिंग से जुड़े कई खुलासे किए हैं. प्रीति जिंटा ने पोस्ट में कहा कि, उस वक्त वह फिल्म के निर्देशक, अब्बास और मस्तान के साथ काम करने को लेकर कनफ्यूज थीं. साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माता रमेश तौरानी और को-एक्टर बॉबी देओल को उन्हें (प्रीति को) फिल्मों में लाने के लिए धन्यवाद दिया. प्रीति ने अपनी इस पोस्ट में दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान को 'हीरोइन' बनने के तरीके सिखाने के लिए भी याद किया है.
फिल्म की शूटिंग में प्रीति ने दिए साइकोलॉजी एग्जाम
इंस्टाग्राम पर सोल्जर फिल्म के टाइटल गाने की क्लिप शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा, 'सोल्जर मेरी दूसरी रिलीज फिल्म थी लेकिन मैंने पहले साइन की थी. मैं इतनी कन्फ्यूज थी कि एक ही नाम के दो निर्देशकों के साथ काम करूंगी. मुझे कभी निराश नहीं होने देने के लिए शुक्रिया अब्बास और मस्तान भाई. मुझे चांस देने के लिए रमेशजी का धन्यवाद. और राजस्थान में क्लाइमेक्स शूट के दौरान मुझे अपने साइकोलॉजी एग्जाम के लिए एक हफ्ते से ज्यादा छुट्टी देने के लिए भी शुक्रिया. समय तक सेट छोड़ने के लिए मुझसे परेशान न होने के लिए धन्यवाद."
पोस्ट में प्रीति ने बॉबी देओल को भी थैंक्स कहा और लिखा, "आप जैसे बने रहने और मुझे फिल्मों में लाने के लिए बॉबी आपका धन्यवाद और ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और राजस्थान शेड्यूल के दौरान इतने मजे के लिए पूरी कास्ट और क्रू को धन्यवाद. मैं आपको हमेशा मिस करूंगी सरोज जी, आपने मुझे हीरोइन बनना सिखाया..."
View this post on Instagram
प्रीति की इस पोस्ट पर उनके फैंस एक्ट्रेस से बॉलीवुड में कमबैक की डिमांड कर रहे हैं. अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित, सोल्जर प्रीति और बॉबी देओल की एक हिट फिल्म थी. फिल्म में राखी, फरीदा जलाल, जॉनी लीवर, सुरेश ओबेरॉय और दलीप ताहिल ने भी अहम रोल निभाया था. फिल्म का म्यूजिक भी हिट रहा और 'डिंपल गर्ल' के तौर प्रीति दर्शकों की फेवरेट बन गई थीं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं Aindrila Sharma...? टीवी शो 'झूमर' से बंगाली एक्ट्रेस को मिली थी जबरदस्त पॉपुलैरिटी