'वादा किया था ये साल एक्शन से भरपूर होगा और था भी', प्रीति जिंटा ने खास अंदाज में 2024 को कहा अलविदा
Preity Zinta Post: प्रीति जिंटा का इंस्टाग्राम उनकी एक से बढ़कर एक पोस्ट से भरा हुआ है. दोस्त हो या परिवार या फिर शूटिंग से जुड़ा कोई अपडेट एक्ट्रेस अक्सर शेयर करती हैं.
Preity Zinta Post: नए साल का जश्न शुरू हो चुका है. फिल्म जगत के सितारे अपने-अपने अंदाज में इसे मना रहे हैं. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने पुराने साल से खूबसूरत समय को एक वीडियो में समेट अलविदा कहा. सोशल मीडिया पर वीडियो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने इस साल को कई मामलों में खास बताया.
प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं फिर पर्सनल हो या काम से जुड़े अपडेट फैंस के सामने खास अंदाज में रखती नजर आती हैं. 2025 के स्वागत के लिए एक्साइटेड एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर साल 2024 के खूबसूरत पलों को साझा करते हुए अलविदा कहा.
प्रीति जिंटा ने शेयर किया वीडियो
प्रीति जिंटा ने लिखा, 'जैसे-जैसे ये साल खत्म हो रहा है, मैं यही सोच रही थी कि हमने इस साल क्या-क्या किया. हमने पेरू में नए साल का स्वागत कैसे किया. इंका ट्रेल पर कैसे वॉक किया और उन जगहों पर गए, जहां पहले कभी नहीं गई थी. मैंने खुद से ये वादा भी किया था कि ये साल एक्शन से भरपूर होगा और ये निश्चित रूप से था भी.'
एक्ट्रेस ने बताया कि ये साल उनके फिल्मी करियर के हिसाब से भी काफी शानदार रहा, उन्होंने इस साल फिल्मी दुनिया में वापसी की. प्रीति ने लिखा, 'इस साल मैं सेट पर वापस आ गई और इतने लंबे समय के बाद एक फिल्म की शूटिंग की! यहां 2024 के पहले पांच महीनों की एक झलक है! पेरू से लॉस एंजिल्स से मुंबई से पंजाब तक अलविदा 2024.'
View this post on Instagram
हाल ही में एक्टर और दोस्त सलमान खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रीति ने कुछ तस्वीरों के साथ खूबसूरत कैप्शन दे अपने दिल की बात लिखी थी. उन्होंने गुजारिश की, 'अब नई तस्वीरें चाहिए नहीं तो वो पुरानी ही पोस्ट करती रहूंगी.
सलमान खान के 59वें जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस ने लिखा था, "हैप्पी बर्थडे सलमान खान, बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं तुम बहुत चाहती हूं. बाकी सब तुम्हें तब पता चलेगा जब मैं तुमसे बात करूंगी और हां, मुझे और तस्वीरें चाहिए, नहीं तो मैं वही पुरानी तस्वीरें पोस्ट करती रहूंगी."
ये भी पढे़ं- Shweta Tiwari Third Marriage: श्वेता तिवारी ने तीसरी शादी पर किया रिएक्ट? विशाल आदित्य सिंह संग वायरल हुई थी फेक फोटो