भारतीय एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन देश लौट आए हैं और उनके शौर्य की गाथा इस समय देश की जुबान पर है . विंग कमांडर की इस शौर्य गाथा का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया है. प्रीति जिंटा ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय विंग कमांडर ने जो कर दिखाया है उससे पूरी दुनिया हैरान है.


उन्होंने ट्वीट किया, ''अमेरिका में भी लोग इस बात से हैरान हैं कि 65 साल पुराने रशियन मिग21 ने अमेरिका द्वारा बनाए और बेचे गए एफ 16 को मार गिराया है. इससे पता चलता है कि हमारे पायलट को किस प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है. सबसे बेहतरीन प्लेन वही है जिसमें उम्दा पायलट है.''


विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर बॉलीवुड में खुशी की लहर, सितारों ने बहादुरी को किया सलाम







इसके बाद प्रीति जिंटा ने पाकिस्तान से भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन का भी स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट किया, "मैं बहुत खुश हूं कि विंग कमांडर अभिनंदर वर्तमान घर वापस आ रहे हैं. मैं इस समय सिर्फ उनकी परिवार वालों की फीलिंग्स की कल्पना कर रही हूं. एक एक लम्हा पूरी जिंदगी की तरह लग रहा है और मेरा दिल बहुत जोर से धड़क रहा है. हम आपकी बहादुरी और साहस को सलाम करते हैं"





कैसा है F- 16 लड़ाकू विमान ?


अमेरिका में बने एफ-16 भारत के जगुआर और तेजस लड़ाकू विमानों की तरह ही हैं. जगुआर और तेजस की तरह ये एक सिंगल-इंजन मल्टी रोल एयरक्राफ्ट है. भारतीय वायुसेना के सबसे एडवांस फाइटर जेट, सुखोई (डबल इंजन) के सामने तो ये विमान कहीं भी नहीं टिक पाता है.  एफ-16 लड़ाकू विमान करीब 40 साल पुराना जेट है.


विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर बोले शाहरुख खान, "इससे बेहतर एहसास दुनिया में नहीं..."


देश वापस लौटे अभिनंदन


जानकारी के लिए बता दें कि अभिनंदन को 27 फरवरी को दोनों देशों के विमानों के बीच हवाई संघर्ष होने पर उनके मिग 21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पाकिस्तान द्वारा पकड़ लिया गया था. वह लगभग तीन दिन तक पाकिस्तान की कैद में रहने के बाद स्वदेश लौटे हैं. यह दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है जो कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के समर्थन पर भारत की जवाबी कार्रवाई के चलते उत्पन्न हुए थे.