Actress Lost Her Father at 13: बॉलीवुड में एंट्री करना सबके लिए आसान नहीं होता है. इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं. कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में आने से पहले बहुत परेशानियां झेली हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 13 साल की उम्र में ही अपने पापा को खो दिया था. उस एक्सीडेंट में उनकी मां की भी तबीयत बहुत खराब हो गई थी. 13 साल की बच्ची अपनी उम्र से पहले ही मैच्योर हो गई थी. किसे पता था ये बच्ची बड़ी होकर बॉलीवुड स्टार बन जाएगी. अब शादी करके सैटल हो चुकी है और करोड़ों में छाप रही है.
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो हैं प्रीति जिंटा. प्रीति के पिता इंडियन आर्मी में थे. उनका एक कार एक्सीडेंट में निधन को हो गया था. उस समय प्रीति सिर्फ 13 साल की थीं. इस एक्सीडेंट में उनकी मां को भी गंभीर चोट लगी थी. जिसकी वजह से वो 2 साल तक बेड पर रही थीं. इस एक्सीडेंट के बाद प्रीति की पूरी जिंदगी बदल गई थी.
चॉकलेट के एड में किया काम
प्रीति जिंटा को 1996 में पर्क चॉकलेट के एड में काम करने का मौका मिला था. इस एड के बाद से उन्होंने मॉडलिंग में कदम रख दिया था और उसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. प्रीति की डेब्यू फिल्म दिल से थी. इस फिल्म में वो शाहरुख खान के साथ नजर आईं थीं. इसी साल उनकी दूसरी फिल्म सोल्जर रिलीज हुई थी.
कंट्रोवर्सी का रही हिस्सा
प्रीति अपनी लाइफ में कई कंट्रोवर्सी का हिस्सा रही हैं. साल 2003 में भरत शाह केस में वो विटनेस बनी थीं. फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके शूटिंग के दौरान जबरन वसूली की धमकी मिलने के बावजूद भारतीय माफिया के खिलाफ उन्होंने गवाही दी थी. बाकी लोगों की तरह प्रीति अपने बयान से पीछे नहीं हटी जिसकी वजह से गवाह सुरक्षा मिली हुई और दो महीने तक लोगों की नज़रों से दूर रहना पड़ा. उन्हें दो महीने तक लोगों की नज़रों से दूर रहने के लिए मजबूर किया गया.
बॉयफ्रेंड ने किया मॉलेस्ट
प्रीति ने बिजनेसमैन नेस वाडिया को कई सालों तक डेट किया था. उनका रिलेशनशिप हमेशा सुर्खियों में रहा है. कभी उनकी सगाई तो कभी ब्रेकअप की खबरें आती रहती थीं. 2014 में प्रीति जिंटा ने वाडिया के खिलाफ मोलेस्टेशन, धमकी के आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि वानखेड़े स्टेडियम में आईपी मैच के दौरान बदतमीजी की थी.
आईपीएल में खरीदी टीम
प्रीति ने नेस वाडिया, मोहित बुरमान के साथ मिलकर 2008 में आईपीएल में किंग्स XI पंजाब टीम खरीदी थी. इस टीम से आज के समय में प्रीति करोड़ों छाप रही हैं. प्रीति 2009 तक, वह आईपीएल टीम की मालिक होने वाली एकमात्र महिला और लीग की सबसे कम उम्र की मालिक थीं.
विदेशी से रचाई शादी
प्रीति जिंटा ने अमेरिकन बिजनेसमैन जीन गुडइनफ के साथ 2016 में शादी रचाई थी. इस कपल की शादी को 8 साल पूरे हो गए थे. इस कपल के दो बच्चे भी हैं. प्रीति सेरोगसी के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं.
ये भी पढ़ें: वक्त के हमेशा पाबंद रहे ये तीन सितारे, सेट पर नहीं हुए कभी लेट, लिस्ट में शामिल है दो बड़े सुपरस्टार के नाम