'दो घटनाओं ने मुझे झकझोर दिया है', Preity Zinta ने शेयर किया लंबा-चौड़ा पोस्ट, खुद बताई पूरी कहानी
Preity Zinta Instagram Post: प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि एक हफ्ते में उनके साथ ऐसी दो घटनाएं हुई हैं जिसकी वजह से वह सहम गई हैं.
!['दो घटनाओं ने मुझे झकझोर दिया है', Preity Zinta ने शेयर किया लंबा-चौड़ा पोस्ट, खुद बताई पूरी कहानी Preity Zinta opens up about two events that shook her recently share hares video of man following her 'दो घटनाओं ने मुझे झकझोर दिया है', Preity Zinta ने शेयर किया लंबा-चौड़ा पोस्ट, खुद बताई पूरी कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/d2baad4b0c91bdb20bd422d247e2d1731680960897748612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Preity Zinta Instagram Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के साथ हाल ही में दो ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिससे वह बुरी तरह सहम गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई इन घटनाओं को लेकर लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है. प्रीति जिंटा ने बताया कि एक अंजान महिला ने उनकी बेटी जिया के मुंह के पास किस किया. वहीं, प्रीति ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक दिव्यांग शख्स उनकी कार का पीछा करता हुए दिख रहा है.
शख्स ने की प्रीति की कार को रोकने की कोशिश
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रीति जिंटा अपनी कार में बैठती हैं और जब गेट बंद करने लगती हैं तो एक शख्स उनसे प्लीज कहते हुए सुनाई देता है. इस पर प्रीति कहती हैं, मुझे फ्लाइट पकड़नी है, लेकिन जैसे ही वह कार से रवाना होती हैं, तो व्हीलचेयर पर बैठा दिव्यांग शख्स पैसे मांगने लगता है. यहां तक कि दिव्यांग व्हीलचेयर से प्रीति जिंटा की कार के गेट पर बार-बार नॉक करता है चिल्लाता है और कार को फॉलो करने की कोशिश करता है.
अंजान महिला ने बेटी को किया किस
प्रीति ने कैप्शन में लिखा, 'इस हफ्ते दो घटनाओं ने मुझे थोड़ा झकझोर दिया. पहली मेरी बेटी जिया से जुड़ी है. एक अंजान महिला ने उसकी फोटो लेने की कोशिश की. जब हमने विनम्रता से उससे कहा कि वह चली जाए तो उसने अचानक मेरी बेटी को गोद में लिया और उसे किस किया और यह कहते हुए वहां से चली गई कि कितना क्यूट बेबी है. ये महिला एक एलीट बिल्डिंग में रहती है और संयोग से वह गार्डन में थी, जहां मेरे बच्चे खेल रहे थे. अगर मैं सेलेब्रिटी नहीं होती तो शायद मैं बुरी तरह रिएक्ट करती, लेकिन शांत रही क्योंकि मैं कोई सीन क्रिएट नहीं करना चाहती थी.'
विकलांग शख्स ने की मुझे रोकने की कोशिश
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'आप यहां पर दूसरी घटना देख सकते हैं. मेरे फ्लाइट पकड़नी थी और ये विकलांग शख्स मुझे रोकने की कोशिश कर रहा था. सालों से उसने मुझे पैसे के लिए परेशान किया. जब मेरे पास पैसे होते थे तो मैं दे देती थी. उस टाइम उसने पैसे मांगे तो मैंने कहा सॉरी आज मेरे पास कैश नहीं है. बस एक क्रेडिट कार्ड है. मेरे साथ वाली महिला ने उसे अपने पर्स से कुछ पैसे दिए तो उसने फेंक दिया और बहुत गुस्सा हो गया. जैसा आप देख सकते हैं कि उसने कुछ समय तक हमारा पीछा किया और अधिक आक्रामक हो गया.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)