Preity Zinta reaction on 18 crore loan: प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ना सिर्फ बॉलीवुड की एक दौर की कामयाब एक्ट्रेसेज में शुमार हैं बल्कि एक जानी मानी बिजनेसवूमन के तौर पर भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. आईपीएल में दमदार मैनेजमेंट हो या फिर सिल्वर स्क्रीन पर बबली अंदाज, हर मुकाम पर प्रीति खुद को साबित कर चुकी हैं. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बैन किए गए एक बैंक से 18 करोड़ की लोन माफी के आरोपों पर प्रीति जिंटा ने खुलकर जवाब दिया है.
बैंक ने माफ किया प्रीति जिंटा का लोन?
कुछ वक्त पहले न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में अनियमितताओं, मिसमैनेजमेंट की खबरें सामने आई थीं. इसे लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक्शन लेते हुए बैंक के कामकाज पर रोक लगा दी थी. इसी बीच खबरें आई थीं कि बैंक से प्रीति जिंटा को 18 करोड़ का लोन दिया गया था और बिना किसी जरूरी प्रक्रिया के इस बैंक लोन को माफ कर दिया गया था.
18 करोड़ की बैंक लोन माफी के आरोपों को लेकर प्रीति जिंटा का नाम खबरों में खूब आया तो अब प्रीति जिंटा ने इसे लेकर अपना पक्ष रखा है. केरल कांग्रेस हैंडल के एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रीति जिंटा ने ना सिर्फ इस बैंक लोन माफी के आरोपों पर खुलकर बात की बल्कि पूरा ब्यौरा भी दिया.
एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
प्रीति जिंटा ने अपनी लीगल टीम के जरिए पोर्टल पर इस पूरे मामले को लेकर जानकारी शेयर की है. वहीं प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, ‘12 साल पहले मेरे पास न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में ओवरड्राफ्ट की सुविधा थी. हालांकि 10 साल पहले ही मैंने इस ओवरड्राफ्ट सुविधा से जुड़ा सारा बकाया बैंक को वापस कर दिया था.’
मेरे खिलाफी गलत जानकारी फैलाई जा रही है - प्रीति
प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया में चल रही खबरों और आरोपों को लेकर तीखा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि, ‘मेरे खिलाफ भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है. मैंने अपने करियर में कई ऐसे पत्रकारों को देखा है जो खबरों को गलत तरीके से चलाते हैं और गलत साबित होने पर माफी मांगने की भी जहमत नहीं उठाते. मैंने ऐसे लोगों के खिलाफ कोर्ट का भी रुख किया और काफी पैसा भी खर्च किया.’
प्रीति जिंटा ने पूरे मामले को लेकर लिखा कि, ,सीधी बात है कि एक लोन लिया गया और इसे 10 साल पहले ही पूरी तरह से चुका दिया गया था. उम्मीद करती हूं कि भविष्य के लिए इससे सभी की आंशकाएं और सवाल खत्म हो जाएंगे.’
ये भी पढ़ें -