इस एक्ट्रेस ने ठुकरा दी थी 600 करोड़ की प्रॉपर्टी, अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ अकेली लड़ने पर मिला था बड़ा अवॉर्ड
Preity Zinta Interesting Facts: प्रीति जिंटा अपनी फिल्मों और खूबसूरती के अलावा अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ गवाही देने के लिए भी चर्चा में रही. वहीं एक्ट्रेस 600 करोड़ की प्रॉपर्टी भी ठुकरा चुकी हैं .
Preity Zinta Interesting Facts: बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. प्रीति को एक बड़े फिल्ममेकर के बेटे अपनी बेटी की तरह मानते थे और उन्हें उन की तरफ से 600 करोड़ रुपये तक की प्रॉपर्टी ऑफर हुई थी हालांकि प्रीति ने इसे ठुकरा दिया था. वहीं प्रीति अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ गवाही देने से भी नहीं घबराईं.
प्रीति जिंटा ने कोर्ट में जाकर अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ गवाही दी थी. इसके बाद उन्हें एक बड़े नेता ने सिक्योरिटी भी ऑफर की थी. हालांकि एक्ट्रेस ने इससे भी इनकार कर दिया था. आइए आपको आज प्रीति जिंटा के इन मशहूर किस्सों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
प्रीति ने ठुकरा दी थी 600 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी
प्रीति जिंटा को फिल्म डायरेक्टर कमाल अमरोही के बेटे शानदार अमरोही अपनी बेटी की तरह मानते थे. वे अपनी 600 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को प्रीति के नाम करना चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस ने अरबों की इस प्रॉपर्टी को ठुकराकर एक बड़ी मिसाल पेश की थी. बता दें कि शनदार अमरोही का साल 2011 में निधन हो गया था.
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के खिलाफ कोर्ट में दी थी गवाही
प्रीति जिंटा अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के खिलाफ कोर्ट में गवाही भी दे चुकी हैं. मामला है प्रीति की साल 2001 में रिलीज होने वाली फिल्म 'चोरी-चोरी, चुपके-चुपके' से जुड़ा. बताया जाता है कि फिल्म पर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने भी पैसा लगाया था. लेकिन कागजी तौर पर फिल्म पर मुंबई के हीरा कारोबारी भरत शाह ने पैसा लगा रखा था.
मुंबई पुलिस ने इस मामले में भरत को अरेस्ट करके 'चोरी-चोरी, चुपके-चुपके' के सारे प्रिंट सील कर दिए. उसी बीच प्रीति जिंटा ने कोर्ट में खुलासा किया था कि उनके पास अंडरवर्ल्ड से कॉल आया था और उनसे 50 लाख रुपये की मांग की गई थी. लेकिन प्रीति ने ऐसा नहीं किया और इस बात को सरेआम कोर्ट में बताया था.
प्रीति को मिला था 'गॉडफ्रे फिलिप्स नैशनल ब्रेवरी अवॉर्ड'
प्रीति जिंटा को इस साहसी काम के लिए बाद में 'गॉडफ्रे फिलिप्स नैशनल ब्रेवरी अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया था. बता दें कि प्रीति को तब लाल कृष्ण आडवाणी ने सिक्योरिटी लेने के लिए भी कहा था. लेकिन एक्ट्रेस ने इससे इनकार कर दिया था. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'मैनें सिक्योरिटी लेने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में सादी वर्दी में कुछ पुलिस वाले मेरे साथ सेट पर रहते थे.'
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत को क्यों मजबूरी में बेचना पड़ा मुंबई वाला बंगला, एक्ट्रेस ने किया खुलासा