Video: प्रीति जिंटा ने अपने नाम को लेकर हुआ कन्फ्यूजन किया दूर, फिर क्यों बॉबी देओल को मांगनी पड़ी एक्ट्रेस से माफी ?
Preity Zinta Latest Video: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल यानि प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें एक्ट्रेस अपने असली नाम का खुलासा करते हुए दिखाई दी.
Preity Zinta Real Name: प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ना सिर्फ लाखों फैन्स की चहेती रही हैं बल्कि आज भी उनका चार्म उनके फैन्स में कायम है. हाल ही में उनके नाम को लेकर शुरू हुई चर्चाओं के बीच खुद प्रीति ने सामने आकर लोगों की कन्फ्यूजन को दूर कर दिया है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से उनके नाम को लेकर ये खबरें सामने आ रही थी कि उनका असली नाम प्रीतम सिंह है. लेकिन प्रीति ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं है.
प्रीति जिंटा ने वीडियो शेयर कर नाम का किया खुलासा
दरअसल प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और अपने नाम को लेकर हुई कन्फ्यूजन दूर करते हुए कहा कि उनका नाम कभी भी प्रीतम सिंह नहीं रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि ये सब कैसे शुरू हुआ. उन्होंने बताया कि बॉबी देओल ने उनकी फिल्म ‘सोल्जर’ के सेट पर उनका ये नाम प्यार से रख दिया था. वहीं प्रीति के इस बयान पर बॉबी ने भी चुटकी लेते हुए माफी मांगी.
View this post on Instagram
बॉबी देओल से पूछना उन्होंने ये नाम क्यों रखा - प्रीति
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, “कुछ रिपोर्ट्स में कहा जाता रहा है कि मैंने अपना नाम प्रीतम सिंह जिंटा से प्रीति जिंटा किया है. मैंने इसे क्लैरिफाई करने की कई बार कोशिश की . लेकिन आज फिर बता दूं कि फिल्म सोल्जर के सेट्स पर मजाक में बॉबी देओल में मुझे ये निक नेम दिया था. आपको वो मिलें तो उनसे पूछना कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया.”
बॉबी देओल ने कमेंट कर मांगी माफी
वहीं प्रीति जिंटा के वीडियो पर अब बॉबी देओल ने भी मस्ती भरे अंदाज में रिप्लाई किया है. उन्होंने कहा कि, “प्रीतम सिंह मैंने आपको ये नाम दिया क्योंकि ये आपको सूट करता है. लेकिन माफी चाहता हूं मुझे नहीं पता था कि ये लोगों को कन्फ्यूज कर देगा, लव यू माई प्रीतम सिंह.”
ये भी पढ़ें-
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply