Preity Zinta: प्रीति जिंटा ने पोस्ट किया बेटे जय का क्यूट वीडियो, कैप्शन में लिखा- 'माई टाइप ऑफ हेवन'
Preity Zinta Post: प्रीति जिंटा ने बेटे जय का बगीचे में टहलते हुए एक वीडियो शेयर किया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस कमेंट करके जय पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
![Preity Zinta: प्रीति जिंटा ने पोस्ट किया बेटे जय का क्यूट वीडियो, कैप्शन में लिखा- 'माई टाइप ऑफ हेवन' Preity Zinta shared cute video of her son jai in garden captioned my type of heaven Preity Zinta: प्रीति जिंटा ने पोस्ट किया बेटे जय का क्यूट वीडियो, कैप्शन में लिखा- 'माई टाइप ऑफ हेवन'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/11/03aede97217c667a2d7f9be480810bc31683772714994646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Preity Zinta Son Video: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम पंजाब किंग्स का समर्थन करने के लिए प्रीति जिंटा भारत लौट आई हैं. अगले मैच से पहले प्रीति ने ब्रेक लिया है और अपनी फैमिली के साथ पहाड़ों में इंजॉय कर रही हैं और इस मस्ती को अपने फैंस के साथ शेयर भी किया है. दरअसल सोशल मीडिया पर प्रीति ने अपने बेटे जय का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उनका बेटा जय बगीचे में भागता हुआ दिखाई दे रहा है जिसे प्रीति नाम लेकर पुकार रही हैं और उसके पीछे-पीछे भाग रही हैं.
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा, 'मेरा स्वर्ग! पिछले कुछ दिन अद्भुत रहे हैं. पहाड़, परिवार, स्वच्छ हवा और एक डिजिटल डिटॉक्स. मां सुनने से बेहतर कोई आवाज नहीं, बच्चों से पहली बार मम्मा सुनना, यह सच में स्वर्ग है.' प्रीति जिंटा के बेटे की इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और उसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. बता दें कि प्रीति जिंटा अब बड़े पर्दे से काफी दूर हैं और अपने पति के साथ लॉस एंजेलिस में रहती है.
View this post on Instagram
लंबे अरसे से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं प्रीति जिंटा
पिछले कुछ सालों से प्रीति जिंटा आईपीएल में पंजाब किंग्स के को-ओनर के तौर पर टीम को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं. प्रीति के पास दक्षिण अफ्रीका की मजांसी सुपर लीग का हिस्सा स्टेलनबॉश किंग्स भी है. इसेक साथ ही वो कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट लूसिया किंग्स टीम की ओनर भी हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति लंबे अरसे से फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं. उन्हें आखिरी बार सनी देओल, अरशद वारसी और अमीषा पटेल के साथ भैय्याजी सुपरहिट में देखा गया था. प्रीति जिंटा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 2016 में एक बिजेसमैन से शादी की थी. वे अपने पति और दो जुड़वा बच्चों जय और बेटी जिया के साथ लॉस एंजेलिस में रहती है.
ये भी पढ़ें: Zanjeer on OTT: जंजीर के 50 साल पूरे, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं अमिताभ बच्चन की ये सुपरहिट फिल्म
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)