चिल्ड्रेन्स डे पर Preity Zinta ने शेयर की बच्चों की क्यूट तस्वीर, दिल जीत लेगा उनका ये पोस्ट
Preity Zinta on Children's Day : प्रीति जिंटा ने चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर अपने बच्चों की एक तस्वीर शेयर की है और उसके साथ एक ही एक खूबसूरत नोट लिखा है, जो आपका दिल जीत लेगा.
![चिल्ड्रेन्स डे पर Preity Zinta ने शेयर की बच्चों की क्यूट तस्वीर, दिल जीत लेगा उनका ये पोस्ट Preity Zinta shares son Jai and daughter Gia photo on Childrens Day says joys of parenthood and having children are all worthwhile चिल्ड्रेन्स डे पर Preity Zinta ने शेयर की बच्चों की क्यूट तस्वीर, दिल जीत लेगा उनका ये पोस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/f1742c445914746696280088ada9243f1668420574087398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Preity Zinta on Children's Day : आज यानी 14 नवंबर को चिल्ड्रन्स डे (Children's Day 2022) मनाया जा रहा है. इस खास दिन को आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक अपने बच्चों के साथ एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने चिल्ड्रन्स डे को लेकर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है. उन्होंने जुड़वां बच्चों के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
प्रीति ने बताई बच्चों की अहमियत
प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह अपने दोनों क्यूट बच्चों के साथ नजर आ रही हैं. वह बहुत खुश लग रही हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि प्रीति जिंटा ने दोनों बच्चों को अपनी गोद में उठाया हुआ है और वह स्माइल कर रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वे हर वक्त साफ-सुथरे और प्यारे नहीं लग सकते हैं, गंदे डायपर या गीले चादर. लेकिन जब वे प्यार से आपको गले लगाते हैं और खूबसूरत स्माइल करते हैं, तो माता पिता बनने और बच्चों के होने का सुख सार्थक हो जाता है. आप सभी को हैप्पी चिल्ड्रन्स डे. उम्मीद है कि आप अपने भीतर के बच्चे को जिंदा रखे होंगे. #जय #जीया'.
View this post on Instagram
प्रीति ने लिखा इमोशनल नोट
प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपने जुड़वां बच्चों जीया और जय का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उन्होंने अपने दोनों बच्चों के लिए एक भावनात्मक नोट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा कि अपने जीवन में जितनी भी भूमिकाएं निभाई हैं, उनमें से कुछ भी उनकी मां होने के करीब नहीं है.
चर्चा में रहा प्रीति का ये पोस्ट
उन्होंने अपनी बेटी जीया (Gia) के लिए लिखा, 'मैं हमेशा से जानती थी कि मैं तुम्हें चाहती हूं... मैंने तुम्हारे लिए प्रार्थना की, मैंने तुम्हारे लिए कामना की और अब तुम यहां हो और एक साल हो गया. मेरा दिल भर गया और मैं हमेशा के लिए आभारी रहूंगी. आपकी अनमोल मुस्कान और मेरे जीवन में तुम्हारी उपस्थिति मेरी छोटी जीया. जन्मदिन मुबारक हो मेरी छोटी गुड़िया. आप वह सब कुछ हैं, जिसकी मैंने कभी उम्मीद की थी. आपका जीवन आज और हमेशा प्यार व खुशियों से भरा रहे. मैं आपको हमेशा प्यार करती रहूंगी. जन्मदिन मुबारक हो'.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)