Prem Nazir Birthday: एक-दो नहीं, इस एक्टर के नाम दर्ज हैं 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड, 130 फिल्मों में एक ही हीरोइन संग किया था काम
Prem Nazir: प्रेम नजीर मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार होते हैं. अभिनेता ने एक्टिंग की शुरुआत स्कूल के नाटकों से की थी. उनके नाम ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिनका टूटना बेहद मुश्किल है.
Prem Nazir Unknown Facts: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में प्रेम नजीर का नाम बहुत अदब के साथ लिया जाता है. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ पाना नामुमकिन सा लगता है. मलयालम सिनेमा को देश भर में पहचान दिलाने में प्रेम ने अहम भूमिका निभाई. उन्हें सदाबहार रोमांटिक हीरो के रूप में जाना जाता था. उनकी जयंती पर हम आपको उनसे जुड़ी खास बातें बताते हैं.
ऐसे हुई फिल्मी सफर की शुरुआत
अभिनेता का जन्म 7 अप्रैल 1927 के दिन हुआ था. उनके दो भाई और छह बहनें भी थीं. प्रेम ने अपनी शुरुआती शिक्षा कादीनाकुलम से की. कॉलेज में दाखिला लेते ही उन्होंने थिएटर ग्रुप जॉइन कर लिया. यहीं से उनके एक्टिंग करियर की नींव पड़ी. कॉलेज के समय वह अक्सर नाटकों में हिस्सा लेते थे, जिसकी वजह से देखते ही देखते उन्होंने अभिनय में महारत हासिल कर ली. उनका पहला नाटक साल 1951 का 'मर्चेंट ऑफ वेनिस' था. इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया. अगले ही साल यानी 1952 में उन्होंने फिल्मों में एंट्री कर ली. उनकी पहली फिल्म 'मरूमकल' थी. इसमें उन्हें अब्दुल कादर नाम से क्रेडिट दिया गया. बता दें कि प्रेम का असली नाम यही था. 'विसाप्पिंटे विली' से इन्हें जबर्दस्त लोकप्रियता हासिल हुई और इसके बाद उन्होंने मुड़कर कभी नहीं देखा.
रोमांटिक हीरो के रूप में हुए मशहूर
50 के दशक में प्रेम को फिल्मों से जबर्दस्त स्टारडम मिला. उस जमाने में उनकी छवि सदाबहार रोमांटिक हीरो के रूप में सामने आई. अपने चार्म से प्रेम महिला प्रशंसकों में काफी ज्यादा फेमस थे. 60 और 70 के दशक तक उनका जलवा बरकरार रहा. फिल्मों में उनकी जोड़ी अभिनेत्री शीला के साथ सबसे ज्यादा जमी.
गिनीज बुक में दर्ज कई रिकॉर्ड
प्रेम के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अभिनेता के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने शीला के साथ 130 फिल्मों में काम किया था. 720 फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेता काम करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही दर्ज है. आज तक कोई भी यह रिकॉर्ड तोड़ नहीं सका है. इसके अलावा उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसके बारे में कोई अभिनेता सोच भी नहीं सकता. साल 1979 में उनकी 39 फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दीं, जो अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है. साल 1973-77 के बीच उनकी 30 फिल्में आईं जिनमें उनका लीड रोल था.
अपने नाम किए इतने अवॉर्ड
प्रेम नजीर ने अपने 39 साल के लंबे करियर में कई अवॉर्ड और सम्मान जीते थे. 1981 में उन्होंने केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड, फिल्मफेयर स्पेशल अवॉर्ड साउथ और नैशनल अवॉर्ड जीता था. 1983 में सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था.
Danny Denzongpa: जब रोल मांगने पर डैनी को मिला गार्ड की नौकरी का ऑफर, एक्टर ने ऐसे लिया था बदला