Karisma Karpoor Saved Harish Kumar: करिश्मा कपूर ने 17 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने हरीश कुमार के साथ फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद करिश्मा रातों रात स्टार बन गई थीं. वहीं एक्टर की बात करें तो उन्हें 80 और 90 के दशक में ‘एक ही फूल’, ‘फर्ज’ और ‘कानून’, ‘कुली नंबर 1’, ‘हीरो नं. 1’, ‘आंटी नं. 1’, ‘प्रेम तपस्या’, ‘संसार’ और ‘हकीकत’ सहित कई फिल्मों में नजर आए. हालांकि, कुछ टाइम बाद ही हरीश कुमार ने शोबिज छोड़ दिया. वहीं सालों बाद हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में करिश्मा के साथ अपने शूटिंग के दिनों के कई अनुसने किस्से शेयर किए.
करिश्मा कपूर ने ‘प्रेम कैदी’ एक्टर की जान बचाई थी
1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्रेम कैदी’ में एक सीन था, जिसमें करिश्मा कपूर हरीश कुमार से उन्हें स्वीमिंग सिखाने की जिद करती नजर आती हैं. हालांकि, करिश्मा को ब्लैक मोनोकिनी में देखने के बाद वह ऐसा करने से हिचते हैं. इसके बाद करिश्मा पूल के अंदर कूद जाती हैं और डूबने लगती हैं. ये देखकर हरीश भी पूल में कूद जाते हैं और एक्ट्रेस को बचाते हैं. हालांकि फिल्म में दिखाया गया ये सीन रियल में उल्टा था.
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में हरीश कुमार ने खुलासा किया, "करिश्मा को बचाने के लिए मैं कूदा लेकिन रियलिटी में करिश्मा ने मुझे बचाया क्योंकि मुझे स्विमिंग नहीं आती थी. सच में मैं थोड़ी देर में ही डूबने लगा, डूब ही गया था और सबको लगा प्रैंक कर रहा है. सचमुच करिश्मा ने पकड़ा, उसको लगा की सच में मैं डूब रहा था, मैंने उनके कपड़े पकड़ लिये थे. एसा था 90 के दशक में."
हरीश कुमार ने की बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन की थी शेयर
बता दें कि हरीश कुमार ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्होंने कई हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम किया. उन्होंने कमल हासन, रजनीकांत, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, अक्किनेनी नागेश्वर राव, चिरंजीवी, धर्मेंद्र, जीतेंद्र और कई अन्य लोकप्रिय अभिनेताओं के साथ भी स्क्रीन शेयर की. लेकिन उन्होंने जल्द ही शोबिज को छोड़ दिया और कम ही सुर्खियों में नजर आए. हरीश को आखिरी बार गोविंदा के साथ फिल्म 'आ गया हीरो' में देखा गया था.
हरीश ने क्यों छोड़ दिया था शोबिज
एक बार, हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में, हरीश ने खुलासा किया कि उन्हें अपना एक्टिंग करियर क्यों छोड़ा था. हरीश ने बताया था, “ "मैं बहुत ज्यादा भारत में हूं, कभी-कभी चेन्नई, हैदराबाद और मुंबई में. लेकिन मैंने शोबिज क्यों छोड़ा, यह बेहद निजी कारण है, जिसके बारे में मैं ज्यादा बात करना पसंद नहीं करता. मुझे पीठ में बड़ी चोट लगी, जिसके कारण मुझे बिस्तर पर रहना पड़ा, जो मेरे लिए शोबिज़ छोड़ने का कारण भी बना.
यह एक बड़ी स्लिप डिस्क थी, जिसमें मेरे L3 और L5 में समस्याएँ थीं. हालात इतने खराब थे कि मैं वॉशरूम भी नहीं जा पा रहा था. जब मैं छोटा था तो मैं बहुत लापरवाह था और जब मुझे यह चोट लगी तो मुझे पता ही नहीं चला. लेकिन मैं किसी ऑपरेशन के लिए नहीं जाना चाहता था. जिंदगी में कभी-कभी हो जाता है, ऐसा समय आ जाता है. पहले-पहले डॉक्टर ने दो साल के लिए काम करने को मना कर दिया. उसके बाद पता ही नहीं चला कि कहां खो गया मैं."
यह भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अनु और यशदीप के रिश्ते को स्वीकार करेगा अनुज, श्रुति उठाएगी बड़ा कदम