Harish Kumar Filmy Career: हरीश कुमार (Harish Kumar) बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. उन्होंने ना सिर्फ हिंदी फिल्मों में काम किया बल्कि तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम मूवीज़ में भी अपने हुनर का जलवा बिखेरा है. वह ऐसे आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने महज 15 साल की उम्र में हीरो का रोल निभाना शुरू कर दिया था लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा क्या हुआ जिससे एक झटके में उनका करियर तबाह हो गया.
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 19 फिल्मों में किया काम
हरीश कुमार ने 4 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1979 से लेकर 1987 तक लगभग 19 फिल्मों में काम किया. मशहूर प्रोड्यूसर डी रामनायडू ने साल 1991 में 'प्रेम कैदी' नाम की फिल्म बनाई और इसमें हरीश कुमार को बतौर हीरो कास्ट कर लिया. वहीं, हीरोइन थीं करिश्मा कपूर. ये दोनों सितारों की पहली फिल्म थी. सिल्वर स्क्रीन पर करिश्मा और हरीश की केमिस्ट्री छा गई थी और बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने खूब कमाई की.
इस फिल्म ने हरीश कुमार को बना दिया था सुपरस्टार
'प्रेम कैदी' की रिलीज के दौरान हरीश कुमार की उम्र महज 15 साल थी. मूवी की सक्सेस ने एक्टर और करिश्मा कपूर रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था. इसके बाद हरीश ने कई सुपरहिट फिल्मों में किया जिसमें 'कुली नंबर 1' और 'तिरंगा' शामिल हैं. कुछ साल तक बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद हरीश कुमार के करियर को ऐसी नजर लगी कि वह दोबारा कबी उबर नहीं पाए.
इस वजह से काम मिलना हो गया था बंद
बताया जाता है कि उनका वजन अचानक बढ़ने लगा था और इस वजह से उन्हें काम मिलना बंद हो गया. उनका पूरा लुक ही चेंज हो गया था. उस बीच उनकी रीढ़ की हड्डी में दर्द होना शुरू हो गया. हरीश को ये मामूली बात लगी, लेकिन उनका दर्द कम होने की वजह धीरे-धीरे और ज्यादा बढ़ गया. कुछ समय बाद हालत ऐसी हो गई कि वह बेड से उठ भी नहीं पाते थे.
स्लिप डिस्क का शिकार हो गए थे हरीश कुमार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाज के दौरान हरीश कुमार को डॉक्टर्स से पता चला कि बचपन में उन्हें स्पाइल इंजरी हुई थी जो समय के साथ बढ़ती चली गई. फिर वह स्लिप डिस्क का शिकार हो गए. इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें एक्टिंग से दूरी बनाने और दो साल के बेड रेस्ट करने के लिए कहा.
धीरे-धीरे बड़े पर्दे से गायब हो गए हरीश कुमार
बता दें कि हरीश कुमार ने साल 2011 में फिल्म 'नॉटी @40' से बॉलीवुड में वापसी की थी. इसमें उनके साथ गोविंदा भी नजर आए थे लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. इसके बाद साल 2012 में हरीश ने 'चार दिन की चांदनी' में काम किया, लेकिन ये भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. इसके बाद वह सिल्वर स्क्रीन से पूरी तरह गायब हो गए.
यह भी पढ़ें- कभी बॉलीवुड पर राज करती थी ये खूबसूरत एक्ट्रेस, शादी के लिए छोड़ दी थी एक्टिंग, फिर एक झटके में तबाह हो गया करियर