Most Profitable Film Of 2024: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' साल 2024 की ही नहीं, बल्कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म रही. इसे अलावा 'स्त्री 2' और 'कल्कि 2898 एडी' ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2024 में सबसे ज्यादा मुनाफा किस फिल्म को हुआ? ये फिल्म 'पुष्पा 2', 'स्त्री 2' या 'कल्कि 2898 एडी' नहीं है.
साल 2024 में जिस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा फायदा हुआ उसमें कोई बड़ा स्टार नहीं था और इस फिल्म का बजट महज 3 करोड़ रुपए था. ये 9 फरवरी 2024 को रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'प्रेमलु' है. गिरिश एडी के डायरेक्शन में बनी इस रोमांटिक-ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर बजट से 45 गुना ज्यादा का कलेक्शन किया था.
2024 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म
'प्रेमलु' ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत स्लो ओपनिंग की थी लेकिन फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला. जिसके बाद इसकी कमाई बढ़ाई और इसका लाइफटाइम कलेक्शन 136 करोड़ रुपए हो गया. इस तरह ये ना सिर्फ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलायलम फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई, बल्कि 2024 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली मूवी बन गई.
'प्रेमलु' की स्टार कास्ट
'प्रेमलु' के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में संगीत प्रताप, अखिला भार्गवन, श्याम मोहन, मीनाक्षी रवींद्रन, मैथ्यू थॉमस और अल्थफ सलीम के साथ नवागंतुक नस्लेन के. गफूर और ममीथा बैजू अहम किरदार में नजर आए.
2024 की बड़ी फिल्मों का कलेक्शन और प्रॉफिट
2024 की दूसरी बड़ी फिल्मों की बात करें तो 'पुष्पा 2' ने वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ की कमाई की है. अल्लू अर्जुन की फिल्म का बजट 350 करोड़ है और 1800 करोड़ के कलेक्शन के हिसाब से फिल्म ने सिर्फ पांच गुना अधिक कलेक्शन किया है. वहीं कल्कि 2898 AD 600 करोड़ के बजट में बनी थी जिसने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए. इसके अलावा 90 करोड़ की लागत में बनी 'स्त्री 2' ने 875 करोड़ रुपए का कारोबार किया था जो बजट का 10 गुना थी.
ये भी पढ़ें: कुमार विश्वास ने तैमूर के नाम पर उठाया सवाल, करीना-सैफ का जवाब सुनकर हो जाएगी बोलती बंद