लॉस एंजेलिस: कंगना रनौत ने जयललिता के जीवन पर आधारित अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' की तैयारियां शुरु कर दी हैं. कुछ दिनों पहले ही कंगना इसके लिए अमेरिका रवाना हुईं. अमेरिका में कंगना अपनी भूमिका के लिए प्रोस्थेटिक माप दिया है. इस दौरान की कुछ तस्वीरें उनकी बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
रंगोली ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जिनमें अभिनेत्री प्रोस्थेटिक गोंद में ढकी नजर आ रही हैं. इसके साथ रंगोली ने लिखा, "प्रोस्थेटिक्स के लिए माप इसी तरह से लिया जाता है, एक कलाकार होना आसान नहीं है. कंगना उस चीज में भी इतनी शांत हैं, जिसे देखना ही हमारे लिए दम घुटने जैसा है. "
पिछले दिनों कंगना फिल्म मणिकर्णिका में नज़र आईं थीं. इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया था. फिल्म कई वजह से विवादों में रही लेकिन फिर भी अच्छी कमाई करने में कामयाब रही. इसके बाद से ही उनके फैंस को अब उनकी अगली फिल्म का इंतजार है.
कुछ दिनों पहले कंगना ने कहा कि पहली बार उनके स्वरूप में ऐसा बदलाव होगा कि दर्शक उनके चेहरे को पहचान नहीं पाएंगे. कंगना ने कहा, "मेरे ख्याल से जयललिता के किरदार को पर्दे पर निभाना बेहतरीन एहसास होगा. और पहली बार मैं अपने रूप को परिवर्तित करने जा रही हूं. और यह पहली बार होगा जब मुझे स्क्रीन पर अपना चेहरा नहीं दिखेगा. इसके अलावा, जो लोग कनेक्ट करेंगे वे मेरे चेहरे से कनेक्ट नहीं कर पाएंगे. मेरे लिए, यह बहुत अच्छी बात है और मेरा मानना है कि एक कलाकार के रूप में मुझे बहुत नि: स्वार्थ होना चाहिए."
फिल्म को लेकर ऐलान किए जाने के दौरान ही कंगना ने कहा था कि उन्हें लगता है कि उनकी कहानी जयललिता से मिलती है. उस दौरान कंगना ने कहा था कि उन्हें भी जिंदगी में कुछ भी आसानी से नहीं मिला. उन्होंने कहा था "मैं अपनी बायोपिक पर काम कर रही थी, लेकिन उनकी (जयललिता) कहानी मेरी कहानी से काफी मिलती-जुलती है. वास्तव में, सफलता के मामले में उनकी कहानी मेरे से बड़ी है."
इस फिल्म का निर्देशन ए. एल विजय कर रहे हैं, वहीं इसे विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेष आर. द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है.