Prerna Arora won a Case: 'रुस्तम' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण करने वाली प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. उनका पैसों संबंधित एक पुराना मामला कोर्ट में चल रहा था जिसपर अब फैसला आ गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्ररेणा अरोड़ा के हक में फैसला सुनाया है और अब उन्हें इस मामले में 50 लाख रुपये मिल जाएगा.


प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा का ये केस साल 2019 से चल रहा था जिसमें कोर्ट ने उन्हें 2023 में राहत दे दी थी. लेकिन पैसा उन्हें मिलेगा या नहीं इसपर फैसला आना बाकी था और अब जो फैसला आया है उसमें कोर्ट ने प्रेरणा को 50 लाख देने की बात कही है.


प्रेरणा अरोड़ा से जुड़ा मामला क्या है?


बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को पैसे दिए जाएंगे उसपर एक आदेश दिया था. साल 2019 में प्रेरणा के पिता ने 50 लाख रुपये जमा किए थे. बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस आदेश में बताया था कि ये धनराशि उनके पिता ही जारी कर सकते हैं. इस आदेश में प्रेरणा अरोड़ा और पूजा फिल्म्स के बीच 5 साल से विवाद चल रहा था.






साल 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले को सुलझा दिया था और कहा था कि इस पैसे को उसके असली मालिक ही जारी कर सकते हैं. इस मामले में प्रेरणा के पिता वीरेंद्र अरोड़ा का कहना था, 'सबसे पहले और सबसे जरूरी मैं इस आदेश के लिए हाईकोर्ट को थैंक्यू कहता हूं. न्याय हर भारतीय के लिए सुलभ रास्ता है और समय कितना भी लगे फैसला सही की तरफ ही आता है.' अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने इन पैसों को वीरेंद्र अरोड़ा की बेटी प्रेरणा अरोड़ा को देने के आदेश दिए हैं.


बता दें, प्रेरणा अरोड़ा की आने वाली फिल्मों का नाम 'डंक' और 'हीरो हीरोइन' है. फिल्म हीरो-हीरोइन में दिव्या खोसला लीड रोल में नजर आएंगी. इसके पहले प्रेरणा अरोड़ा ने कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.


यह भी पढ़ें: Gullak Season 4 Trailer: नए किस्सों से सजा है 'गुल्लक सीजन 4' का नया सफर, TVF ने रिलीज किया जबरदस्त ट्रेलर