नई दिल्ली: सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों नेशनल अवॉर्ड दिए जाने को लेकर विवाद हो गया है. ये समारोह आज शाम ही है और इसी बीच करीब 62 कलाकारों ने ये अवॉर्ड लेने से मना कर दिया है. कलाकारों ने कहा है कि वो न पुरस्कार लेंगे और ना ही समारोह अटेंड करेंगे.
मामले को बढ़ता देख राष्ट्रपति भवन ने सफाई दी है. उनकी सफाई में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सभी पुरस्कार कार्यक्रमों में अधिकतम एक घंटे रूकते हैं और इस बारे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पहले ही बता दिया गया था. राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने ये बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि यह प्रोटोकाल उनके पदभार ग्रहण करने के समय से ही चला आ रहा है. इस बारे में सूचना और प्रसारण मंत्रालय को कई हफ्ते पहले ही बताया गया था और मंत्रालय को इसकी जानकारी थी. उन्होंने कहा कि अंतिम समय में इस तरह से सवाल उठाने से राष्ट्रपति भवन आश्चर्यचकित है.
पढ़ें- राष्ट्रपति के हाथों नेशनल अवॉर्ड नहीं मिलने से नाराज़ विनर्स ने कहा- समारोह में नहीं जाएंगे
बता दें कि नेशनल अवॉर्ड पुरस्कार अब तक सिर्फ राष्ट्रपति के हाथों दिए जाते थे. लेकिन इस साल इसमें बदलाव कर दिया गया है. इस साल सिर्फ 11 विजेताओँ को ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पुरस्कार देंगे और बाकियों को सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी पुरस्कार देंगी. जैसे ही विनर्स की इस बात की जानकारी मिली उन्होंने इसका विरोध किया. कुछ विजेताओं ने स्मृति ईरानी के हाथ से पुरस्कार लेने को अपना अपमान बताया है.
कई बड़े कलाकारों ने फिल्म महोत्सव निदेशालय, भारत के राष्ट्रपति कार्यालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताई है. इसमें कलाकारों ने लिखा है कि आखिरी वक्त में ये जानकारी मिलने से वो आहत हैं.
पढ़ें- 3000 करोड़ के मालिक हैं आनंद आहूजा, एक महीने में ही कर दिया था सोनम कपूर को प्रपोज
बता दें कि इस साल कुल 107 पुरस्कार दिए जाने हैं. अभी तक जो तय हुआ उसके मुताबिक राष्ट्रपति सिर्फ 11 पुरस्कार राष्ट्रीय देंगे. इसमें मरणोपरांत विनोद खन्ना और श्रीदेवी को दिया जाने वाला पुरस्कार शामिल है. ए आर रहमान और रिद्धि सेन को भी राष्ट्रपति से ही पुरस्कार मिलेगा लेकिन बाकी को स्मृति ईरानी से पुरस्कार मिलेगा.
इस साल के पुरस्कार वितरण समारोह के लिए जो निमंत्रण पत्र बनाया गया था उस पर भी लिखा था कि ''रामनाथ कोविंद, माननीय राष्ट्रपति अवार्ड देंगे'.
यह भी पढ़ें-
सोनम कपूर की शादी से जुड़ी ये डिटेल्स और Invitation कार्ड हुआ लीक
सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी पर छाए संकट के बादल, घायल हुईं फराह खान
बहन सोनम कपूर को शादी में ये खास तोहफा देंगे भाई हर्षवर्धन कपूर