Padma Awards: मनोज बाजपेयी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों मिला पद्मा श्री पुरस्कार
Padma Awards : नेशनल अवॉर्ड विजेता मनोज बाजपेयी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पद्मश्री अवॉर्ड स्वीकार किया. इस दौरान मनोज अपनी पत्नी शबाना बाजपेयी के साथ पहुंचे थे.
![Padma Awards: मनोज बाजपेयी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों मिला पद्मा श्री पुरस्कार President Ram Nath Kovind confers Padma Shri award upon actor Manoj Bajpayee. Padma Awards: मनोज बाजपेयी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों मिला पद्मा श्री पुरस्कार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/16141222/manoj.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Padma Awards : बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पद्म श्री सम्मान स्वीकार किया. मनोज बाजपेयी को आज राष्ट्रपति भवन में इस सम्मान से नवाजा गया. इस दौरान वहां खेल जगत के भी कई नामी लोगों को इस सम्मान से नवाजा गया. इस दौरान मनोज अपनी पत्नी शबाना बाजपेयी के साथ पहुंचे थे.
पद्मश्री सम्मान स्वीकार करने के बाद तो नहीं लेकिन जब इन अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट हुई थी उस दौरान इसे लेकर मनोज का रिएक्शन सामने आया था.
पुलवामा अटैक पर बोले मनोज बाजपेयी, शहीदों के परिवारों का दर्द समझना मुश्किल..
अपनी खुशी साझा करते हुए उन्होंने कहा, "मेरे दोस्त, रिश्तेदार और प्रशंसक इससे बहुत खुश हैं. मैंने देखा है कि अब तक किसी ने भी सोशल मीडिया पर मेरी आलोचना नहीं की है और न ही किसी ने मेरा नाम पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं में से एक के रूप में घोषित होने के बाद कोई विवाद खड़ा किया. मैं वास्तव में खुश हूं और यह अच्छी बात है कि मुझे सम्मान मिलने पर किसी ने आपत्ति नहीं जताई." आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी को इससे पहले दो राष्ट्रीय पुरस्कार और कई अन्य पुरस्कार मिल चुके हैं.
President #RamNathKovind conferred @PadmaAwards upon @ISRO scientist Nambi Narayanan, actor @BajpayeeManoj and folk singer Teejan Bai, among othershttps://t.co/NbHScxBkkUhttps://t.co/avQCzafGbC pic.twitter.com/QfcFqeLQxi
— Doordarshan News (@DDNewsLive) March 16, 2019
Delhi: President Ram Nath Kovind confers Padma Shri award upon actor Manoj Bajpayee. #PadmaAwards pic.twitter.com/IPKzvlI1o5
— ANI (@ANI) March 16, 2019
बीते दिनों मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड में होने वाले अवॉर्ड्स को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. बीते दिनों फिल्मफेयर की ओर से 2018 को लेकर नॉमिनेशन्स अनाउंस किए गए थे. लेकिन इस लिस्ट में मनोज बाजपेयी की फिल्म 'गली गुलियां' का जिक्र नहीं था.
जानें, आखिर क्यों पहली मुलाकात में पीएम मोदी को च्विंग गम गिफ्ट करना चाहते हैं मनोज बाजपेयी
इसी बात से नाराज मनोज ने फिल्म 'गली गुलियां' का एक पोस्टर ट्वीट किया और लिखा, "आदत सी पड़ गई है यह देखने की कि मेरी सभी फिल्में जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत प्रशंसित हैं, उन्हें तथाकथित मुख्यधारा के पुरस्कारों की नामांकन सूची तक में जगह नहीं मिलती, पुरस्कार मिलने की तो बात ही छोड़िए. रचनात्मक खोज और शोषण जारी है. गली गुलियां."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)