फिल्म के निर्देशक मंगेश हदवाले ने इससे पहले मिड डे डॉट कॉम से कहा, "मैंने मोदी जी की नीतियों का प्रचार करने के लिए फिल्म नहीं बनाई थी. यह उनके शुरुआती दिनों पर आधारित एक फिल्म है."
हदवाले की पहली मराठी फिल्म 'तिंज्ञा' (2008) को कई पुरस्कार मिले थे. फिल्म का निर्माण महावीर जैन और भूषण कुमार ने किया है. इसे जैन और आनंद एल. राय ने प्रस्तुत किया है. इसे स्टार नेटवर्क तथा इसके अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर 29 जुलाई को प्रदर्शित किया जाएगा. कुमार ने फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले एक बयान में कहा कि 'फिल्म को पूरे दिल से बनाया गया है और इसका संदेश आपमें हलचल पैदा करेगा.'