Preview : रिलीज से पहले जानें कैसी है सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ'
सारा अली खान की पहली फिल्म 'केदारनाथ' कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले सेलेब्स के लिए मुंबई में खास स्क्रीनिंग रखी गई . फिल्म की स्क्रीनिंग में कई सितारे पहुंचे और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म को लेकर अपनी राय भी दी.
सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान की पहली फिल्म 'केदारनाथ' कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले सेलेब्स के लिए मुंबई में खास स्क्रीनिंग रखी गई . फिल्म की स्क्रीनिंग में कई सितारे पहुंचे और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म को लेकर अपनी राय भी दी.
बता दें सारा अली खान के पास रिलीज से पहले ही एक और फिल्म है. केदारनाथ के बाद सारा की दूसरी फिल्म सिंबा रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज से पहले हम आपको बता रहे हैं कि इस फिल्म को लेकर और सारा अली खान के डेब्यू को लेकर उनकी क्या राय है.
फिल्म निर्देशक और निर्माता राहुल ढोलकिया ने फिल्म को लेकर कहा, केदारनाथ देखी, अभिषेक स्क्रीनिंग पर बुलाने का शुक्रिया और फिल्म को लेकर शुभकामनाएं. फिल्म में सारा अली खान ने शानदार काम किया है. उन्हें स्क्रीन पर देखना बेहद खास है.
Saw #Kedarnath. Thank you @RonnieScrewvala for inviting. Best wishes to Gattu, Sushant and the team. Was incredibly impressed with the debut of Sara. She is a delight to watch.
— rahul dholakia (@rahuldholakia) December 5, 2018
राज कुंद्रा ने भी फिल्म देखी और उसका रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, मैं सिर्फ ये कह सकता हूं कि WOW, अभिषेक कपूर केदारनाथ फिल्म बनाने के लिए आसान विषय नहीं है. लेकिन तुमने कमाल कर दिया. फिल्म के विजुअल, इफैक्ट्स और स्टोरी सभी साथ में बहुत ही उम्दा तरीके से फिल्माई गई है. सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान दोनों ही के किरदार बिल्कुल रियल लग रहे हैं.
All I can say is WOW! Take a bow @Abhishekapoor not an easy subject to make #Kedarnath but you nailed it! The visuals the effects the story it all came together so well! @itsSSR and @iSaraAliKhan so real so believable in your characters. A must watch friends a must watch! ????????
— Raj Kundra (@TheRajKundra) December 5, 2018
सुजैन खान ने भी फिल्म देखी औऱ कहा, एक खूबसूरत कहानी और एक सुंदर नया टैलेंट सारा अली खान आ चुके हैं. सुशांत सिंह राजपूत भी बेहद उम्दा हैं. दोनों ने शानदार परफॉर्मेंस दी है.
एक्टर अर्जुन रामपाल ने ट्विटर पर लिखा, अभिषेक कपूर की केदारनाथ देखी. सारा अली खान ने इसमें उम्दा काम किया है और क्लाइमेक्स में सुशांत सिंह राजपूत ने कमाल कर दिया. आप सभी को शुभकमानाएं.
Just saw #Kedarnath @Abhishekapoor beautiful. All performances top notch. #SaraAliKhan is so amazing in the climax. @itsSSR is always good all the best guys. @RonnieScrewvala good to see you. Go watch it:
— arjun rampal (@rampalarjun) December 5, 2018
आपको बता दें कि फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म 2013 की केदारनाथ बाढ़ की पृष्ठभूमि में बनी है.