मानुषी छिल्लर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं लेकिन उससे पहले ही वह चर्चाओं में नजर आती रही हैं. वह हर दिन किसी न किसी वजह से चर्चाओं का हिस्सा बन जाती हैं. अब हाल ही में मानुषी एक बार फिर खबरों में हैं. फिलहाल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक्ट्रेस-मॉडल ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई हैं.


देखें वीडियो



जी हां, आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि मानुषी एयरपोर्ट पर एंट्री गेट की तरफ बढ़ रही हैं, इस दौरान उनके टॉप पर टैग दिखाई दे रहा है. वैसे इस वीडियो में मानुषी खुद कहती हैं कि उन्हें उड़ान भरने में बहुत देर हो गई है.


इस वजह से, वह तस्वीरों के लिए नहीं खड़ी हो सकती थीं. वीडियो में देखा गया है कि एयरपोर्ट पर मौजूद पापराज़ी ने उन्हें रुकने के लिए भी कहा. इस वीडियो में उसकी गति देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी देर की है. जल्दबाजी की वजह से ही मानुषी अपने ब्लैक टॉप से ​​टैग नहीं हटा पाईं. वीडियो में, वह ब्लैक टॉप और ब्लू डेनिम में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उनके वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा, ''अरे मैम ने टैग हटा दिया होता''. जहां कुछ अन्य यूजर्स ने इसका मजाक उड़ाया, वहीं कुछ ने अभिनेत्री के साथ सहानुभूति भी जताई.


वर्कफ्रंट की बात करें तो मानुषी जल्द ही फिल्म 'पृथ्वीराज' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार मानुषी के साथ नजर आएंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मानुषी इस फिल्म में संयोगिता का किरदार निभाती नजर आएंगी. इसके अलावा मानुषी बहुत जल्द विक्की कौशल के साथ भी काम करने वाली हैं.