Raju Srivastava Health Update : स्टैंड-अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का दिल का दौरा पड़ने के बाद हालत लगातार नाज़ुक बनी हुई है. अस्पताल के एक सूत्र ने बताया है कि आईसीयू में राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है. सूत्र ने बताया कि कॉमेडियन की हालत स्थिर नहीं है और उन्हें डॉक्टरों की सख्त निगरानी में रखा जा रहा है.


पारिवारिक सूत्रों के अनुसार राजू श्रीवास्तव को पिछले 46 घंटों से होश नहीं आया है और डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें ब्रेन डेमेज हुआ है. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और सहयोग की पेशकश की.


इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव के परिवार से उनकी स्थिति के बारे में पूछताछ करने के लिए बात की है. आपको बता दें कि 10 अगस्त को जिम में कसरत करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में एडमिट करवाया गया था. पिछले दो दिन से डॉक्टर्स भरपूर कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राजू श्रीवास्तव की हालत नाज़ुक बनी हुई है. 


वहीं राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए अपने पिता की मौजूदा स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके पिता इस वक्त वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टरों की एक टीम उन्हें होश में लाने में जुटी हुई है, वो इस वक्त पूरी तरह से डॉक्टरों की निगरानी में हैं.


बताते चलें कि मनोरंजन उद्योग में सक्रिय रहे राजू श्रीवास्तव को 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन में हिस्सा लेने के बाद पहचान मिली थी. वह यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं.