नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के ट्रेलर की तारीफ की है. मोदी ने कहा कि स्वच्छता को बढ़ावा देने की दिशा में फिल्म एक सराहनीय कोशिश है.


उन्होंने अक्षय के ट्रेलर का लिंक शेयर करने के बाद ट्विटर पर लिखा, 'स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाने के लिहाज से यह एक अच्छी कोशिश है. 125 करोड़ भारतीयों को स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए मिलकर काम करते रहना होगा.'


49 साल के अभिनेता ने जवाब में कहा, 'माननीय आपका बहुत बहुत धन्यवाद. उम्मीद करते हैं कि हम लोगों की मानसिकता बदलने और सच में एक अंतर पैदा करने में सफल होंगे.'




श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म स्वच्छ भारत अभियान की पृष्ठभूमि पर आधारित एक प्रेम कहानी है. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...



आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे और उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर पीएम से बात भी की थी.

पीएम मोदी के साथ अक्षय ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा था, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपनी आगामी फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' के बारे बताने का मौका मिला. उनकी मुस्कान ने मेरा दिन बना दिया."



प्रधानमंत्री ने अक्षय के जवाब में कहा था, ‘‘मिलकर खुशी हुई. मेरी शुभकामनाएं.’’ इसके बाद अक्षय ने लिखा, ‘‘ बहुत बहुत धन्यवाद, सर. वास्तव में यह काफी अच्छा रहा.’’





फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.