नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देश के पहले भारतीय राष्ट्रीय सिने संग्रहालय (एनएमआईसी) का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बी टाउन के सितारों से भी काफी गर्मजोशी के साथ मुलाकात की. कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की. ऐसे में अब पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए कपिल का शुक्रिया अदा किया करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कपिल शर्मा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, "जब कपिल शर्मा किसी के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते हैं तो जाहिर है कि उस व्यक्ति को खुशी होती है और मैं भी इससे अलग नहीं हूं."





आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ''आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपसे मिलकर अच्छा लगा और देश और फिल्म इंडस्ट्री की प्रगति को लेकर आपसे हमें अच्छे विचार जानने को मिले. मैं यही कहना चाहूंगा कि आपके पास भी बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर है.''





पहले भारतीय राष्ट्रीय सिने संग्रहालय (एनएमआईसी) का उद्घाटन करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म उरी के अंदाज में लोगों से पूछा, "हाउज द जोश." इसके बाद वहां मौजूद सभी फिल्मी हस्तियों ने ताली बजाकर पीएम मोदी का अभिवादन किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में आपके जोश की बहुत चर्चा है. उन्होंने कहा कि फिल्म दर्शकों को इसका एहसास दिलाए बिना ही उनकी सोचने की प्रक्रिया बदल देती है और तभी फिल्में और समाज एक-दूसरे का प्रतिबिंब होते हैं.


पीएम मोदी ने कहा कि फिल्म का माध्यम ऐसी शांत शक्ति है, जो लोगों को धीरे-धीरे चुपचाप से प्रभावित करती है और हमारे समाज में बड़े बदलाव लाने और देश के विकास में योगदान करती है.